संवाददाता, सीवान दरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मणचक गांव के पास शुक्रवार को आरोपितों ने छेड़खानी का विरोध करने वाले वृद्ध की बाइक से कुचल कर हत्या कर दी. मृत हरिहर साहनी (70 वर्ष) लक्ष्मणचक गांव के ही रहनेवाले थे. परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व घेराई गांव में कुछ युवक किसी युवती से छेड़खानी कर रहे थे, जिसका विरोध हरिहर साहनी ने किया था. इसको लेकर उन युवकों से विवाद हो गया. उस समय स्थानीय लोगों के विरोध के बाद युवक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे. तब से हरिहर साहनी घर से बाहर नहीं निकले थे. शुक्रवार को वह बाइक से कहीं जा रहे थे. वह घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार चार युवक आये और उनकी बाइक में ठोकर मार दी. इससे वह गिर गये, तो युवकों ने बाइक घुमायी और उन्हें कुचल दिया. इसके बाद एक युवक ने उनके शरीर पर बैठकर पिटाई कर डाली और वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें खून से लतपथ देखा, तो इसकी सूचना परिजनों का दी गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि, परिजन उन्हें पटना की जगह गोरखपुर ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार चारों युवक धमौर गांव के हैं. उनकी पहचान हो गयी है. उन्होंने नामजद मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन देने की बात कही. वहीं, थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है