बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के धनाव मोड़ पर दो बाइकों के आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवकों का मौके पर मौत हो गई. वही बाइक सवार एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को सदर अस्पताल सीवान भेज दिया.
संवाददाता,बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के धनाव मोड़ पर दो बाइकों के आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवकों का मौके पर मौत हो गई. वही बाइक सवार एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. मृतक गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव 30 वर्षीय राजीव कुमार साह उर्फ खेसारी साह बताया जाता है. राजीव अपने भतीजा को लेकर भाभी को बुलाने के लिये सीवान अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था.वहीं दूसरा बाइक चालक मृतक गोपालगंज जिला के बरौली थाना के मिर्जापुर गांव के 29 वर्षीय जितेंद्र कुमार है.जितेंद्र अपने चाचा नंदकिशोर साह की पत्नी रीता देवी को लेकर बड़हरिया स्थित बाइक एजेंसी में वाहन का नंबर प्लेट लेने आया हुआ था.वहीं से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ. इस घटना में दो घायल जिसमें मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के नीरज साह है वही मिर्जापुर गांव की ही एक महिला है,जो गंभीर रूप से घायल हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है