बैलेट पेपर से होगा पैक्स चुनाव

जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. नौ अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. इसके लिए जिला सहकारिता कार्यालय में पैक्स चुनाव से संबंधित कामकाज शुरू किया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि नवंबर व दिसंबर माह के बीच चुनाव होंगे. चुनाव पांच चरणों में होने की संभावना है. अधिकांश पैक्स सोसाइटियों का समय समाप्ति की ओर है. इस कारण चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है. पैक्स अध्यक्ष व संभावित प्रत्याशी भी मतदाताओं से मिलने लगे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:52 PM

सीवान. जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. नौ अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. इसके लिए जिला सहकारिता कार्यालय में पैक्स चुनाव से संबंधित कामकाज शुरू किया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि नवंबर व दिसंबर माह के बीच चुनाव होंगे. चुनाव पांच चरणों में होने की संभावना है. अधिकांश पैक्स सोसाइटियों का समय समाप्ति की ओर है. इस कारण चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है. पैक्स अध्यक्ष व संभावित प्रत्याशी भी मतदाताओं से मिलने लगे हैं प्राथमिक कृषि साख समितियों की मतदाता सूची की तैयारी व उसके बाद निर्वाचन के उद्देश्य से प्राधिकार ने तीन अक्टूबर 2024 को कट ऑफ-तिथि निर्धारित की थी. उक्त तिथि तक सदस्य बनने वाले के ही सूची में नाम प्रकाशित किये जायेंगे.इस बार भी पैक्स चुनाव बैलेट पेपर से कराया जायेगा. लेकिन पहली बार पांच रंगों का रंगीन मतपत्र देखने को मिलेगा. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स के अध्यक्ष और कार्यकारिणी के कोटिवार निर्धारित पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्रों का प्रयोग होगा. पांच अलग-अलग पदों के लिए 05 तरह के रंगीन मतपत्रों का प्रयोग होगा. जिसमें अध्यक्ष पत्र के मतपत्र का रंग लाल होगा.जबकि, एससी-एसटी कोटि सदस्य के लिए आसमानी, इबीसी के लिए सफेद, बीसी दो के लिए हरा और सामान्य कोटि सदस्य के लिए नारंगी रंग के मतपत्र का प्रयोग होगा. चुनाव कराने की संभावित तिथि 25 नवंबर से लेकर 05 दिसंबर के बीच होंगे. अधिसूचना जारी होने के बाद ही तिथि तय हो पायेगा. कब-कब सीवान जिला में चुनाव होना है. प्राधिकार की तरफ से सुबह के सात बजे से लेकर अपराह्न के 4.30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. वहीं मतगणना भी चुनाव के दिन ही प्रखंड मुख्यालय में बने मतगणना केंद्र पर होगी. इधर चुनाव को देखते हुए पैक्स ने अपनी-अपनी मतदाता मतदाता सूची को जिला सहकारिता पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी पैक्स चुनाव को सौंप दिया है. अब पैक्सवार मतदाता सूची को जिला सहकारिता पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पैक्स चुनाव को आठ अक्टूबर को उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद नौ अक्टूबर को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पैक्स चुनाव अपने-अपने क्षेत्र में संचालित पैक्स की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन करेंगे. मतदाता सूची के इस प्रारूप प्रकाशन के आधार पर इच्छुक व्यक्ति आगामी 22 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति कर सकेंगे. यह दावा आपत्ति अपने संबंधित प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पैक्स चुनाव के यहां करनी है.वहीं दावा-आपत्ति का निराकरण करने के बाद प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पैक्स चुनाव आगामी 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेंगे. इसके आधार पर ही पैक्स चुनाव में मतदान होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version