बैंक से लेकर बाजार तक पहुंची स्वीप कोषांग की टीम

सीवान .लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में भी तेजी आ गयी है. मंगलवार को स्वीप कोषांग की टीम जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के परिसर में प्रथम बार के मतदाताओं को सेल्फी के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया.साथ ही टीम के सदस्यों ने शहर के सब्जी मंडी व कई बैंकों में भी जाकर ग्राहक व कर्मचारियों से लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:30 PM

सीवान .लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में भी तेजी आ गयी है. मंगलवार को स्वीप कोषांग की टीम जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के परिसर में प्रथम बार के मतदाताओं को सेल्फी के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया.साथ ही टीम के सदस्यों ने शहर के सब्जी मंडी व कई बैंकों में भी जाकर ग्राहक व कर्मचारियों से लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने की अपील की. डीपीओ आइसीडीएस तरणी कुमारी, सीडीपीओ सीवान सदर मधुलता, डीआरसीसी की सहायक प्रबंधक सुनीता शुक्ला समेत स्वीप कोषांग टीम के अन्य सदस्य मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के परिसर में पहुंची. यहां बड़ी संख्या में अपने कार्य से आये युवाओं के साथ टीम के सदस्यों के मतदान के महत्व को अपने संबोधन के माध्यम से साझा किया. इसमें प्रथम बार के मतदाताओं को सेल्फी के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा शपथ दिलाई गई कि 25 मई को अपना मतदान करने के साथ-साथ अपने घर के सभी सदस्यों तथा पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करेंगे.इसके अलावा टीम के सदस्यों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच पर कर्मचारियों व ग्राहकों के साथ सीधा बातचीत करते हुए मतदान में अवश्य हिस्सा लेने की अपील की. इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी का भी स्वीप कोषांग की टीम ने दौरा कर यहां मौजूद ग्राहकों व दुकानदाराें को मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. कर्मचारियों व अधिकारियों का पूरा जोर औसत से अधिक मतदान कराने को लेकर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version