पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा जलसंकट का मुद्दा
बुधवार को प्रखंड सभागार में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक से अधिकारियों के गायब रहने पर सदस्यों में रोष दिखा. देवरिया पंचायत के मुखिया आलोक कुमार सिंह ने अधिकारियों के कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि जब अधिकारी हीं नहीं रहेंगे तो समस्या निदान का रास्ता कौन निकलेगा.
महाराजगंज. बुधवार को प्रखंड सभागार में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक से अधिकारियों के गायब रहने पर सदस्यों में रोष दिखा. देवरिया पंचायत के मुखिया आलोक कुमार सिंह ने अधिकारियों के कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि जब अधिकारी हीं नहीं रहेंगे तो समस्या निदान का रास्ता कौन निकलेगा. बैठक की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख बच्ची देवी ने इस मामले में बीडीओ से कारण पृच्छा नोटिस जारी करने को कहा. पोखरा पंचायत के मुखिया रत्नेश्वर यादव ने वार्ड-15 में पेय जल की समस्या को उठाया. कहा कि जब पीएचइडी के किसी अधिकारी व कर्मी को जल की समस्या दूर करने की बात कही जाती है तो ध्यान नहीं दिया जाता है. बलिया पंचायत की मुखिया आरती देवी, बीसीसी राकेश कुमार ने वार्ड-5 में चापाकल खराब होने व विभिन्न वार्डों में नलजल बंद होने का मामला उठाया गया. सारंगपुर पंचायत की बीडीसी गीता देवी ने भी चापाकाल बंद होने व 17 वार्डों में मात्र आठ में नलजल चलने की बात कही. जहां प्रमुख ने पीएचइडी को पत्र लिखकर बंद चापाकल व नलजल को चालू करने की बात मांग की. कसदेवरा पंचायत के बीडीसी मंजू देवी ने वार्ड-9 में जर्जर बिजली के खुले तार को हटाकर केबल तार लगवाने की मांग की. माधोपुर पंचायत की बीडीसी रंजू देवी ने चांदपुर के काली स्थान व ब्रह्म स्थान पर बंद चापाकल को जनहित में चालू कराने की मांग की. प्रमुख ने पंचायत प्रतिनिधियों के मांग को सही ठहराते हुए. संबंधित विभाग को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. बैठक में एमओ रंजन कुमार, सीडीपीओ कलावती देवी, पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित बैठक में मुखिया शेषनाथ सिंह, मुखिया कन्हैया यादव, मुखिया आनंदी प्रसाद, मुखिया आरती देवी, बीडीसी मुन्ना ठाकुर, मुखिया नसीमा खातून आदि पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है