18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा कम राशन देने का मुद्दा

दरौली. बुधवार को नया बीआरसी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक बीडीओ दीप्ति शिखा व सीओ विद्या भूषण भारती की उपस्थिति व प्रखंड प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी बीडीसी सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों के मुखिया व संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

संवाददाता,दरौली. बुधवार को नया बीआरसी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक बीडीओ दीप्ति शिखा व सीओ विद्या भूषण भारती की उपस्थिति व प्रखंड प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी बीडीसी सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों के मुखिया व संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में दरौली पंचायत के मुखिया लाल बहादुर ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कविता कुमारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीलरों की मनमानी के चलते सभी पंचायतों में पांच किलो के अनाज के बजाए चार किलो अनाज दिया जा रहा है. आपूर्ति अधिकारी को बार-बार शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. मुखिया अजित यादव ने बिजली कंपनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि टड़वा परसिया गांव में बिजली पोल नही होने के चलते करीब 10 घरों में बिजली सप्लाई नही है. प्रमुख शांति देवी ने डुमराहर में स्वास्थ्य उप केंद्र बनवाने के मांग की. डुमराहर खुर्द में 13 नंबर वार्ड में बिजली के पोल जर्जर होने के चलते ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है. कभी भी बहुत बड़ी घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि बीडीओ के मनमानी रवैये और किसी भी मुखिया को फंसाने की धमकी देने वाले रवैया से लोग काफी परेशान है. जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाये गयेआरोपों के बारे में बीडीओ और प्रखंड और अंचल के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को जताते हुए कहा कि लोगों से ऐसी शिकायत नहीं मिले. इस तरह से आप लोग काम करिये. इस मौके पर उप प्रमुख उमेश यादव, देवेन्द्र सिंह, अजित यादव, रंजीत, रविन्द्र, सुमी राय, बीडीसी भूषण, रविन्द्र, रिन्कु देवी, शीला देवी, चन्दन पासवान, नुराला अंसारी, अकबर अंसारी, बलिन्द्र यादव, सौरभ सिंह, गायत्री देवी, अनुप शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें