प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड के आइटी भवन सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में किस-किस योजनाओं को लेना है, इस पर चर्चा हुई. सदन में ग्राम सभा से प्राप्त कार्य, पंचायत समिति की योजनाएं, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषि, पशुपालन, पीएचईडी, विधुत, स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान, शिक्षा, आपूर्ति, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग के अलावे अन्य विषयों पर चर्चा हुई. पहले पंचायत के योजनाओं का अनुमोदन हुआ. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुद्दा पर गहमागहमी रही. बीडीसी पप्पू राम ने कहा कि कोरोना काल में टीकाकर्मी ने कार्य किया लेकिन उनका मानदेय नहीं मिला. बीडीसी लक्ष्मण राम ने सीडीपीओ पर आरोप लगाया कि अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन होने के बाद भी निजी भवन में संचालित होती है. बीडीसी अजय यादव ने आरोप लगाया कि प्रखंड के सभी पंचायत के दो-चार वार्ड को छोड़कर किसी अन्य वार्ड में नल का पानी लोगों को नहीं मिलती है. वहीं पंप संचालकों को एक वर्ष अधिक समय से मानदेय नहीं मिल रहा है. कृषि विभाग में गरमा फसल के लिए बीज उठाव, मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण, कृषि सामग्री की ऑनलाइन अप्लाई, लोहिया स्वच्छ बिहार से सोख्ता निर्माण, खाद्य आपूर्ति विभाग में नाम जोड़ने हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन, दाखिल खारिज आदि के बारे में जानकारी दी गयी. बैठक में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, उप प्रमुख हरेश यादव, पंचायत समिति सदस्य सुमन देवी, वीणा देवी, भागीरथी देवी, संदीप कुमार, प्रभा देवी, संजू सिंह, किरण देवी, सविता देवी, प्रतिमा देवी, रीना देवी, बबिता देवी, किरण देवी, मीरा देवी, संजू देवी, सुनीता देवी, रंभा देवी, मंसूर अंसारी, बबिता देवी, जयनारायण तिवारी, कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमरेश कुमार व बीसीओ संतोष सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है