बैठक में छठ घाटों की सफाई व स्ट्रीट लाइट पर हुई चर्चा

गुठनी. नगर पंचायत के सभागार में शनिवार की दोपहर बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने किया. बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद द्वारा सभी पार्षदों से प्रस्ताव पर चर्चा की गई. बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिसमें मुख्यतः छठ घाट पर साफ सफाई और घाटों पर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:08 PM

गुठनी. नगर पंचायत के सभागार में शनिवार की दोपहर बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने किया. बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद द्वारा सभी पार्षदों से प्रस्ताव पर चर्चा की गई. बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिसमें मुख्यतः छठ घाट पर साफ सफाई और घाटों पर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं गई. वही पूरे नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने पर भी चर्चा हुई. चेयरमैन, उप चेयरमैन और वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत में बस स्टैंड और यात्री पड़ाव पर भी से चर्चा किया और कहा कि इसके न रहने से आए दिन मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति लगी रहती है. बैठक में नगर पंचायत में सुलभ शौचालय के मुद्दे पर भी वार्ड पार्षदों ने कहा कि मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय न होने से आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया और बताया गया कि आने वाले दिनों में इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा.जिसमें नाले की समस्या, सड़को पर जलजमाव, आरटीपीएस काउंटर खोलने, सोखता निर्माण करने, नल जल योजना को चालू रखने, प्रधानमंत्री आवास योजना , सार्वजनिक शौचालय, ओपन जिम लगवाने, पार्क सौंदर्यीकरण हेतु पर चर्चा हुई. बैठक में उप मुख्य पार्षद पूनम देवी, निर्भय कुमार शुक्ला, दिलीप सिंह, संध्या कुमारी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, चंपा देवी, अजय कुमार दुबे, सोनू कुमार मधेशिया, पीयारी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, अमित कुमार, शुभावती देवी मौजुद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version