संवाददाता. गुठनी.प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की हुई बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि कुछ शिक्षक विद्यालय में हाजिरी लगाने के बाद विद्यालय से चले जाते है. बैठक में राशन में गड़बड़ी, नाम जोड़ने, डीलरों की मनमानी, नाम सुधारने, यूनिट के हिसाब से कम राशन देने का आरोप सदस्यों ने लगाया .बैठक की अध्यक्षता प्रमुख विंध्यवासनी नारायण सिंह ने किया. बैठक में सरकार के नीतियों को लेकर बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय ने पक्ष रखा. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चितरंजन राव ने सदन को आश्वस्त किया कि गायब रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई करेंगे. सदस्यों ने पीडीएस में हो रहे धांधली को लेकर चिंता जाहिर किया. जिस पर मौजूद अधिकारियों ने इसकी गंभीरता से जांच कराने, योजनाओं को सरल करने, दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और इसकी नियमित जांच कराने का आश्वासन सदस्यों को दिया. उप प्रमुख संतरा देवी ने सवाल उठाया कि उनके पंचायत के ताड़का गांव में मुखिया द्वारा बनाया गया पीसीसी सड़क एक महीने के अंदर ही टूट गया है और इसकी शिकायत बीडीओ से करने के बाद भी जांच व कार्रवाई नहीं हुई. सोहगरा पंचायत के बीडीसी भीम राज यादव ने कहा कि हमारे पंचायत के वार्ड नंबर तीन में हर घर नल का जल योजना के तहत काम नही हुआ है. सदस्यों ने बाल विकास परियोजना के अधिकारी और पर्यवेक्षक द्वारा केंद्रों से अवैध वसूली का आरोप लगाया. बैठक में बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शब्बीर अहमद, बीडीसी रविन्द्र पासवान, विनीत नाथ तिवारी, संजय ठाकुर, मनोज पांडेय, मुखिया ललन सिंह, श्रीनिवास गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है