नप की बैठक में स्ट्रीट लाइट से लेकर सफाई तक की चर्चा
गुठनी. नगर पंचायत की बैठक शुक्रवार को मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी सार्वजनिक जगहों पर बेंच लगाने, कुंआ का जीर्णोधार, डस्टबिन और स्ट्रीट लाइट समेत अन्य नगर पंचायत में समस्या को लेकर बैठक कर निर्णय लिया गया.
संवाददाता, गुठनी. नगर पंचायत की बैठक शुक्रवार को मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी सार्वजनिक जगहों पर बेंच लगाने, कुंआ का जीर्णोधार, डस्टबिन और स्ट्रीट लाइट समेत अन्य नगर पंचायत में समस्या को लेकर बैठक कर निर्णय लिया गया. वही जिन जगहों पर योजनाओं के अनुरूप कार्य शुरू किया गया है. उस पर भी संबंधित वार्ड पार्षद से जानकारी लिया गया. मुख्य पार्षद ने बैठक में इस बात पर जोर दिया की नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. जिससे नगर वासियों को किसी भी असुविधा का सामना करना पड़े. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर बेंच लगाने, कुआं का जीर्णोधार, डस्टबिन और स्ट्रीट लाइट के लिए डीपीआर तैयार करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर, उप मुख्य पार्षद पूनम देवी, अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मंजय कुमार, वार्ड पार्षद निर्भय कुमार शुक्ला, दिलीप सिंह, संध्या देवी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, शिवानंद पांडेय, मुन्ना राजभर, चंपा देवी, अजय कुमार दुबे, सोनू कुमार मद्धेशिया, पीयारी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, सुभावती देवी, अमित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है