बंद घर से चोरों ने उड़ायी हजारों की संपत्ति

गुठनी. थाना क्षेत्र के जतौर बाजार से बेलौरी के तरफ जाने वाली सड़क पर रविवार के देर रात बंद मकान का ताला तोड़कर चोरो नें हजारों रुपयों का सामान चोरी कर लिया. वहीं पीड़ित को इसकी जानकारी सोमवार के सुबह उस समय हुई जब वह सामान निकालने मकान पर पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:59 PM
an image

संवाददाता,गुठनी. थाना क्षेत्र के जतौर बाजार से बेलौरी के तरफ जाने वाली सड़क पर रविवार के देर रात बंद मकान का ताला तोड़कर चोरो नें हजारों रुपयों का सामान चोरी कर लिया. वहीं पीड़ित को इसकी जानकारी सोमवार के सुबह उस समय हुई जब वह सामान निकालने मकान पर पहुंचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जतौर सेमाटार मुख्य मुख्य पर बेलौरी नहर के समीप गांव निवासी गुलाब बरनवाल का नवनिर्मित मकान हैं. जिसके बेसमेंट का गोदाम के रूप में उपयोग करते हैं. उनका जतौर बाजार में किराना दुकान हैं. रविवार के रात्रि में चोरों नें मुख्य दरवाजे का ताला को तोड़ दिया वहीं मुख्य दरवाजा में लगा दूसरा ताला को नहीं टूटने पर कब्जा को ही तोड़ कर दरवाजा खोलकर घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 15 बोरा अरहर का दाल, 04 बोरा चावल और कई टिन सरसो तेल चुराया गया है. घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुशवाहा, विजय कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौक़े पर पहुँच पुलिस को घटना की सूचना दिए. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मकान मालिक के सूचना मिलने पर जांच किया गया. उनके द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पता चल पाएगा की कितनी राशि की संपति चोरी हुई है. पुलिस घटना के बाद छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version