बर्थडे मनाने लेकर निकले युवक ने की धीरज की हत्या

जीबीनगर थाना क्षेत्र के गोहपुर में बर्थडे पार्टी मनाने के बहाने ले जाकर तेजधार हथियार से एक युवक की हत्या देने के मामले में घटना के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस प्राथमिकी दर्ज की.इस संबंध में मृत युवक के पिता हरेराम महतो ने थाने में आवेदन देकर धनछुहां गांव के दीपक महतो को आरोपित किया है.उसने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र धीरज कुमार को मेरे ही गांव के दीपक कुमार ने बर्थडे पार्टी मनाने के लिए लेकर चला गया और हथियार से गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:52 PM

तरवारा: जीबीनगर थाना क्षेत्र के गोहपुर में बर्थडे पार्टी मनाने के बहाने ले जाकर तेजधार हथियार से एक युवक की हत्या देने के मामले में घटना के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस प्राथमिकी दर्ज की. इस संबंध में मृत युवक के पिता हरेराम महतो ने थाने में आवेदन देकर धनछुहां गांव के दीपक महतो को आरोपित किया है.उसने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र धीरज कुमार को मेरे ही गांव के दीपक कुमार ने बर्थडे पार्टी मनाने के लिए लेकर चला गया और हथियार से गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी. दीपक महतो के घर से पुरानी दुश्मनी चल रही थी. वह हमेशा कहता था कि तुम्हारे पुत्र को काटकर टुकड़ों में बटवा देंगे. पेड़ के विवाद को लेकर हमेशा झगडा – झंझट करते रहता था.उसने मेरे पुत्र धीरज कुमार का हत्या कर दी. इस संबंध में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार महाराजगंज थाना क्षेत्र के धनछुआ के रहने वाले युवक के मौत के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. धनछुआ निवासी धीरज कुमार महतो का शव जीवी नगर थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव स्थित सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया था. जिसके गर्दन पर धारदार हथियार से काटने का निशान था. सूचना मिलने के बाद जब परिजन घटना स्थल पहुंचे तो वहां खून गिरे का निशान मिला. आसपास के लोगों से पूछने पर बात चला कि पुलिस शव को लेकर सीवान सदर अस्पताल चली गई है. सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो, देखे कि धीरज मरा हुआ पड़ा है. वहीं धनछुआ के ही दीपक कुमार महतो बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. मृतक धीरज कुमार के पिता हरेराम महतो की मानें तो दीपक कुमार मोटरसाइकिल पर लेकर गया था और धीरज कुमार को मार कर फेंक दिया. मृतक धीरज की मां देवराती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले में धनछुआ गांव निवासी दीपक कुमार महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मृत धीरज के परिजनों और दीपक कुमार महतो के घर से पूर्व से ही भूमि विवाद चला रहा है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version