छात्रों को लेकर जा रही बस कुशीनगर में दुर्घटनाग्रस्त,29 घायल

सीवान.रविवार को धनौती थाना क्षेत्र के धनौती मठ गांव के भरथुई मोड़ स्थित कोचिंग सेंटर के छात्रों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर निकली बस यूपी के कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर मधुरिया चौहान पट्टी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.यह बस ट्रक की ठोकर से डिवाइडर से टकराते हुए खाई में पलट गयी.जिससे 29 छात्र घायल हो गये.बस में छात्र व कोचिंग स्टाफ सहित 43 लोग सवार थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:43 PM

संवाददाता,सीवान.रविवार को धनौती थाना क्षेत्र के धनौती मठ गांव के भरथुई मोड़ स्थित कोचिंग सेंटर के छात्रों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर निकली बस यूपी के कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर मधुरिया चौहान पट्टी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.यह बस ट्रक की ठोकर से डिवाइडर से टकराते हुए खाई में पलट गयी.जिससे 29 छात्र घायल हो गये.बस में छात्र व कोचिंग स्टाफ सहित 43 लोग सवार थे.सभी घायलों का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराया गया.जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक छात्रा को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.अन्य छात्रों को हल्की चोटें आयी है. बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरीया चौहान पट्टी घाघी पुल के समीप हाईवे पर बस पहुंची थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. इसके बाद बेकाबू होकर बस डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई.पुलिस भी सूचना मिलने पर ग्रामीणों के मदद से बस के अंदर फंसे छात्रों को बाहर निकाली. बस में सवार कुल 43 लोगों में से 29 छात्र घायल हो गये. घायलों में सांवली, अदिती यादव, श्रीभाग्य, दीपाली, उज्जवल कुमार, समीर अंसारी, गोली कुमार, पंकज, साहिल रजा, सुजीत, अमन, साहिल, अर्जुन, आलिया खातून, नुसरत खातून, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, सूरज कुशवाहा, गीता कुशवाहा, ब्यूटी कुशवाहा,नित्यकुमार, बिट्टू, आंशु यादव, तनुजा खातून, हिमांशु, महेन्द्र, प्रिंस कुमार, रित्विक व सुमित शामिल हैं. सभी घायलों को पुलिस ने गांव वालों की मदद से सीएचसी फाजिलनगर भेजवाया.इस दौरान एक छात्रा को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार, छात्रा का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था और कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान भी थे. घटना की जानकारी मिलने पर कुशीनगर के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष मिश्रा, एएसपी रितेश कुमार सिंह, सीएचसी फाजिलनगर पहुंच कर हादसे की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version