22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के साथ बथान में सोये वृद्ध की गोली मारकर हत्या

आंदर . थाना क्षेत्र के गायघाट में अपराधियों ने बथान में सो रहे 70 वर्षीय निज़ामुद्दीन शाह की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना सोमवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे की है. मृतक अपनी पत्नी उमदन खातून के साथ घर से पश्चिम छह सौ गज की दूरी पर स्थित बथान में प्रतिदिन की तरह सो रहे थे. तभी अपराधियों ने निजामुद्दीन शाह की दो गोली मार कर हत्या कर दी.एक गोली बायें हाथ में तो दूसरी गोली उनके गुप्तांग लगी थी

संवाददाता, हसनपुरा/आंदर . थाना क्षेत्र के गायघाट में अपराधियों ने बथान में सो रहे 70 वर्षीय निज़ामुद्दीन शाह की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना सोमवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे की है. मृतक अपनी पत्नी उमदन खातून के साथ घर से पश्चिम छह सौ गज की दूरी पर स्थित बथान में प्रतिदिन की तरह सो रहे थे. तभी अपराधियों ने निजामुद्दीन शाह की दो गोली मार कर हत्या कर दी.एक गोली बायें हाथ में तो दूसरी गोली उनके गुप्तांग लगी थी. जोरदार आवाज सुनकर बगल की खाट पर सोयी पत्नी की नींद खुली तो उसने अपने पति को जगाया.जब नहीं जगे तो झोपड़ी से बाहर निकल कर इस पास के दो तीन लोगों के साथ झोपड़ी में जाकर देखा कि पति खून से लथपथ अचेत पड़े है.इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास दौड़े भागे बथान पहुंचे जहां खून से लथपथ शव देखकर रोने बिलखने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.उसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक दो भाईयों में बड़े थे.मृतक के एक पुत्री सकीना खातून व तीन पुत्रों में साकिर हुसैन, जाकिर हुसैन व राजा हुसैन हैं.सभी की शादी हो चुकी है. मंगलवार की सुबह 10 बजे शव पोस्टमार्टम कराकर पैतृक गांव लाया गया.शव पहुंचते ही चीख चीत्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया.सभी रोने बिलखने लगे.इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है. निज़ामुद्दीन सत्संगों में भी लेते थे हिस्सा मृतक निजामुद्दीन शाह का मुस्लिम होकर भी हिन्दू आस्था के प्रति काफी लगाव था. वह आसपास के मंदिरों में भजन कीर्तन करते थे.परिजनों ने बताया कि सिसवन के बखरी आनंद बाग में लगने वाले संत सम्मेलन में हमेशा शामिल होकर भजन कीर्तन करते थे.वे काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे.आज तक गांव में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. निजामुद्दीन सांई की निर्मम हत्या के बाद परिजनों समेत पूरे गांव के लोग सदमे में हैं. डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम ने की घटना की जांच निजामुद्दीन की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉड व एफएसएल की टीम ने घटना की जांच की.जहां पुलिस ने घटना स्थल से एक पुलिस ने एक छर्रा बरामद किया है. मौके पर आंदरके इंस्पेक्टर महमद मंजिल, थानाध्यक्ष पप्पन कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इधर मृतक की पत्नी उमदन खातून ने स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि रात के अंधेरे व आंख बनने के कारण मैंने किसी को नहीं पहचान सकी.अचानक तेज आवाज होने के कारण अपने पति को जगाया, लेकिन नहीं जगे तो गांव के लोगों को इसकी सूचना दी.जहां पुनः झोपड़ी में आकर देखा तो मेरे पति अचेत अवस्था में खून से लथपथ पड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें