13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाने के क्या हैं फायदे? BDO और इंजीनियर देंगे जानकारी

Smart Meter: सीवान डीएम ने गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश कहा कि स्मार्ट मीटर से संबंधित अफवाहों का खंडन करेंगे तथा लोगों को इसके गुणों एवं उपयोगिता से अवगत कराएंगे.

Smart Meter: बिहार में बिजली कंपनी की तरफ से अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध करने के चलते कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. निर्धारित समय सीमा के अंदर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश को लेकर विभागीय अधिकारी भी आवश्यक पहल कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सिवान के जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर से संबंधित एक बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई. जिसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के खूबियों को बताने पर जोर दिया गया.

अफवाहों के खंडन के लिए होगा प्रचार-प्रसार

गूगल मीट में विद्युत कंपनी के अभियंता, उप विकास आयुक्त , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गूगल मीट के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्मार्ट मीटर से संबंधित फैलाए जा रहे अफवाहों एवं भ्रांतियों का खंडन एवं उसके गुण और उपयोगिता को घर-घर तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरण कार्यक्रम चलाने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: Buxar : कोर्ट में बहस के दौरान वकील को आया हार्ट अटैक, जज साहब ने दिया CPR लेकिन नहीं बची जान

प्रचार प्रसार को लेकर और अभियान किया जायेगा तेज

बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक पूर्व से ही बैनर और अन्य प्रचार माध्यमों से स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों को जानकारी देने पर जोर दिया जा रहा था. अब एक बार फिर बैठक कर इस अभियान को तेज किया जायेगा. इस कार्य में विद्युत कंपनी के अलावा पंचायती राज विभाग, प्रखंड कर्मियों और राजस्व कर्मियों की मदद ली जायेगी. इस दौरान स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली बिल आने की दलील को तथ्यों के आधार पर कर्मी खारिज करते हुए आवश्यक जानकारी देंगे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें