बीज लेने के लिए किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानी
.प्रखंड के इ किसान भवन में रबी मौसम के बीज वितरण की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण गेहूं व अन्य फसलों का बीज लेने के लिए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बीज लेने वाले किसानों की संख्या अधिक होने तथा मात्र एक काउंटर होने के कारण वितरण की गति काफी धीमी होने के कारण किसानों को परेशानियां हो रही हैं.
भगवानपुर हाट.प्रखंड के इ किसान भवन में रबी मौसम के बीज वितरण की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण गेहूं व अन्य फसलों का बीज लेने के लिए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बीज लेने वाले किसानों की संख्या अधिक होने तथा मात्र एक काउंटर होने के कारण वितरण की गति काफी धीमी होने के कारण किसानों को परेशानियां हो रही हैं.किसान दिन भर लाइन में लगने के बावजूद शाम तक उनकी बारी नहीं आने पर उन्हें मायूस होकर घर लौट जाना पड़ रहा है. फिर दूसरे दिन सुबह से लाइन में लगने पर शाम तक मिल पाता है. इससे बीज लेने वाले किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बीज लेने आए कोइरगांवा के कमल यादव, जयप्रकाश साह, भेड़वनिया के पप्पू कुमार, रतौली के रमायण साह,चोरौली के रमाकांत गिरी, सहसरांव के जयश्री महतो, नायक महतो, सोंधानी के चंदेश्वर महतो व अन्य किसानों ने बताया कि वे लोग दो दिन से लाइन में खड़े हो रहे हैं, लेकिन बीज नहीं मिल रहा है.फिर आज लाइन में लगे हैं. इन किसानों ने बताया कि दिनभर भूखे – प्यासे लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. वृद्ध किसानों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं. बीज वितरण प्रभारी कृषि समन्वयक विनोद रंजन ने बताया कि एक सप्ताह से बीज का वितरण हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहले दिन मात्र छह किसान हीं बीज लेने आए.लेकिन उसके अगले दिन से किसानों की संख्या में तेजी आ गई. उन्होंने बताया कि अबतक 712 किसानों के बीच 285 गेहूं के बीज का वितरण किया जा चुका है. इसके अलावे, चना, सरसों, मसूर आदि का भी बीज वितरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है