शराब से बीमार नौ लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे घर

जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के बीच शुक्रवार को राहत भरी खबर रही.सदर अस्पताल में शराब पीने से पीड़ित नौ लोग पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर लौट गये.इन सभी को उनके घर एंबुलेंस से भेजा गया.हालांकि इनके बारे पूरी जानकारी देने के बजाय मीडिया को इससे दूर ही रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:14 PM

संवाददाता,सीवान. जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के बीच शुक्रवार को राहत भरी खबर रही.सदर अस्पताल में शराब पीने से पीड़ित नौ लोग पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर लौट गये.इन सभी को उनके घर एंबुलेंस से भेजा गया.हालांकि इनके बारे पूरी जानकारी देने के बजाय मीडिया को इससे दूर ही रखा गया. अब सदर अस्पताल में ऐसे पीड़ित मरीजों के भर्ती होने का क्रम थम गया है.प्रभावित इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर व गंभीर मरीजों को पीएमसीएच पटना भर्ती कराया जा रहा है. प्रशासन ने कहा अब तक 79 व्यक्तियों को कराया भर्ती जिला प्रशासन ने भगवानपुर हाट प्रखंड के माघर एवं कौडिया पंचायत में संदेहास्पद परिस्थिति में अब तक 28 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की है.प्रशासन के मुताबिक अब तक कुल 79 बीमार व्यक्तियों को सदर अस्पताल,बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गंभीर रूप से बीमार को पीएमसीएच पटना में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया. इनमें से मृत 28 व्यक्तियों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उउनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बीमार व्यक्तियों में से गंभीर रूप से बीमार 13 व्यक्तियों को पीएमसीएच इलाज हेतु रेफर किया गया. अब तक कुल 30 व्यक्तियों का इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस उनके घर भेज दिया गया है. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना के संबंध में पांच वरीय डॉक्टर का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. सदर अस्पताल में 30 बेड ,सीएचसी बसंतपुर में 20 बेड एवं सब डिवीजन हॉस्पिटल महाराजगंज में 30 बेड इस घटना में बीमार व्यक्तियों के इलाज हेतु सुरक्षित रखा गया है. सभी अस्पतालों में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.जिनके देखरेख में चिकित्सकों के द्वारा बीमार व्यक्तियों का त्वरित इलाज करवाया जा रहा है.प्रभावित पंचायत के सभी वार्डों में एएनएम ,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र तथा सभी पंचायत स्तरीय कर्मी को डोर-टू-डोर भ्रमण कर गंभीर लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर इलाज हेतु अस्पताल भेजने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है. प्रभावित पंचायत में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version