भाजपा नहीं चाहती है गरीबों को आरक्षण मिले:अवध बिहारी

सीवान.आरक्षण और जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद के राज्यव्यापी धरना के तहत रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर धरना दिया. इस दौरान राजद नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा और आरक्षण विरोधी बताया.पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा आरक्षण देना ही नहीं चाहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:36 PM

संवाददाता, सीवान.आरक्षण और जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद के राज्यव्यापी धरना के तहत रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर धरना दिया. इस दौरान राजद नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा और आरक्षण विरोधी बताया.पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा आरक्षण देना ही नहीं चाहती है. इनको गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है. धरना पर बैठे विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि रिक्शा चलाने, नाला साफ करने वालों को आरक्षण मिले. बीजेपी के लोग चाहते हैं जो लोग नीचे हैं, वह जिंदगी भर नीचे ही रहे और उनका विकास नहीं हो. चंद लोगों को ही मलाई खाने का अधिकार है. राजद के जिला अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा ने कहा की तेजस्वी यादव ने सही कहा है कि नीतीश कुमार अगर केंद्र को अपना समर्थन नहीं दे तो मोदी सरकार गिर जायेगी. इसके बावजूद नीतीश कुमार चुप क्यों है. नीतीश कुमार सिर्फ चुप रहने के लिए बने है या काम भी करेंगे. आगे कहा कि हम लोगों को बहुत गालियां दी जाती है. जितनी ज्यादा गालियां दी जा रही है, हम लोग उतने ज्यादा मजबूत हो रहे हैं. बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडे ने कहा कि तेजस्वी यादव को 17 महीने सरकार में रहने का मौका मिला था.उनकी पहल पर ही बिहार में जातीय सर्वे करायी गयी. उसके आधार पर बिहार में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 65 प्रतिशत किया गया. सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई. भाजपा के इशारे पर आरक्षण की इस व्यवस्था को न्यायालय में चुनौती दी गई. इस दौरान राजद नेताओं ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी किया..मौके पर आजम अली , रमेश यादव , सुनीता यादव , चंद्रमा राम, रश्मि कुमारी, अशोक यादव, दरोगा पहलवान, अश्वथामा यादव, विनोद यादव, गब्बर यादव, अमित राम, रबिन्द्र यादव, ई शोएब आलम, रियासत नवाज खान, श्रीकान्त यादव , राहुल, जवाहिर , आनंद महतो, राजकिशोर गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version