भाजपा नेता सुभाष से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
नगर थाना क्षेत्र के नई किला नवलपुर निवासी भाजपा नेता सुभाष चौहान से मोबाइल पर कॉल कर बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है.साथ ही दस दिन के अंदर रकम न देने पर हत्या की चेतावनी भी दी है.रविवार की रात की इस घटना के बाद सुभाष समेत पूरा परिवार किसी अनहोनी के आशंका में भयभीत है
संवाददाता,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के नई किला नवलपुर निवासी भाजपा नेता सुभाष चौहान से मोबाइल पर कॉल कर बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है.साथ ही दस दिन के अंदर रकम न देने पर हत्या की चेतावनी भी दी है.रविवार की रात की इस घटना के बाद सुभाष समेत पूरा परिवार किसी अनहोनी के आशंका में भयभीत है.उधर पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह कॉल त्रिपुरा से आने की बात सामने आयी है.कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.श्री चौहान की पत्नी वार्ड 22 की पार्षद है. इस मामले में सुभाष चौहान ने बताया कि रविवार की रात मैं रात 12:01 बजे मेरे मोबाइल नं.9162053310 पर 8900526624 से फोन आया.कॉल करनेवाले ब्यक्ति ने कहा कि तुम एक करोड़ रुपया दे दो नही तो दस दिन के अंदर तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. मेरा लड़का लोग तुमसे सम्पर्क करेगा.जब मैने उससे कहा कि तूम फोन किसी गलत व्यक्ति के पास कर दिए हो तो उसने कहा कि मैं सुभाष चौहान के पास फोन किया हूं. और फोन काट दिया. त्रिपुरा का मिल रहा हैं मोबाइल लोकेशन इधर धमकी के बाद जिस नंबर से धमकी दी गई थी. उस नंबर को अंकित करते हुए स्थानीय थाना में सुभाष चौहान द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई है .जहां नगर पुलिस द्वारा जब लोकेशन की जांच की गई तो मोबाइल नंबर का लोकेशन त्रिपुरा का मिल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा इस पूरे मामले थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि धमकी के मामले में आवेदन मिला है. जांच की जा रही है. जिसने भी धमकी दी है उसके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है.अभी मोबाइल नंबर का लोकेशन त्रिपुरा मिला है.जांच के क्रम में वहां की पुलिस से भी संपर्क किया जायेगा. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से ली है.मामले की जांच की जा रही है.इसको लेकर पीड़ित व्यक्ति से भी हमेशा संपर्क बना हुआ है.इसको लेकर हर संभव आवश्यक उपाय किये जायेंगे. 2015 में पीड़ित को लगी थी गोली बताया जाता है कि दो मई 2015 को थाना क्षेत्र के नवलपुर ढाला के निकट सुभाष चौहान बाइक पर सवार होकर अपने एक सहयोगी के साथ श्रीनगर की ओर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी.जो घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले थे.जिसमें गोली उनके पेट में लगी थी.इसके बाद काफी मशक्कत के बाद चिकित्सकों ने जान बचाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है