14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भानु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

महाराजगंज में दिनदहाड़े गोली मार कर इंटर के छात्र भानु की हत्या के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया. पुलिसिया दबिश के कारण .नामजद दो आरोपितों ने महाराजगंज थाना पहुंच कर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन व थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद पूरी कहानी से पर्दा उठ गया.

सीवान/महाराजगंज. महाराजगंज में दिनदहाड़े गोली मार कर इंटर के छात्र भानु की हत्या के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया. पुलिसिया दबिश के कारण .नामजद दो आरोपितों ने महाराजगंज थाना पहुंच कर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन व थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद पूरी कहानी से पर्दा उठ गया. इस मामले में एक अन्य नामजद के अलावा और तीन आरोपितों का नाम आया है.इस मामले में कुल पांच आरोपित पुलिस की पकड़ में है.पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. मोहन बाजार स्थित चाय दुकान पर 13 जून की सुबह दरौंदा थाना क्षेत्र के रूकुन्दीपुर भरोस कुंवर के टोला निवासी भानु कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.उसी मामले में मृतक के पिता सुधीर कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि भानु को गोली एक आरोपित ने मारी थी.उसकी निशानदेही पर पुलिस हत्या में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल भी बरामद कर ली है.यह पिस्टल उसके एक मित्र ने उसे उपलब्ध करायी थी. .जो पुलिस की हिरासत में है.उसको हथियार कहां से मिला इसकी जांच पुलिस कर रही है. आपसी वर्चस्व में हुई भानु की हत्या भानु की जान आपसी विवाद में गयी है.घटना के दिन ही इनलोगो के बीच दो दौर की बकझक और मारपीट हो चुकी थी विवाद बाइक में हल्की टक्कर से शुरू हुई फिर झगड़ा आगे बढ़ते मर्डर तक पहुंच गया. भानु के दो अन्य साथी भी विवाद के समय उसके साथ थे. एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने तीन को दबोचा एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की.शनिवार की रात तक्कीपुर से दो और थाना क्षेत्र के ही एक गांव से तीसरे किशोर को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ हिरासत में लिया.इन तीनों पर साक्ष्य को छुपाने का आरोप है और इनमें से ही एक ने हथियार उपलब्ध कराया था.ये सभी घटना के समय साथ ही थे.छापेमारी टीम में महाराजगंज थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह,अमरेंद्र कुमार,हरिशंकर राय, जयलाल राम व पीटीसी उमाकांत मिश्र शामिल रहे. इधर हत्या में नामजद अन्य अभियुक्त रमन की संलिप्तता के संबंध में पुलिस के पकड़ में आये किसी ने बयान नही दिया है.हालांकि वह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.पुलिस इस मामले में गहनता से जांच करेगी कि उसकी मामले में संलिप्तता है या नहीं. सभी आरोपी हैं नाबालिग भानु हत्याकांड में नामजद तीनों अभियुक्तों के साथ पुलिस के पकड़ में आये तीन अन्य भी किशोर हैं.दो इंटर के छात्र हैं.वही तीन अन्य में एक इंटर पास, दूसरा 10 वीं पास तो तीसरा 12 वीं का छात्र है.घटना का शिकार भानु भी नाबालिग ही था. पिस्टल व हत्या में प्रयुक्त गोली की होगी फोरेंसिक जांच हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के बाद पुलिस उसके फोरेंसिक जांच में जुट गई है.मृतक के शरीर से निकले गोली व बरामद हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए फॉरेंसिक लैब पटना भेजकर जांच कराया जाएगा.ताकि मामले व एविडेंस को और पुष्ट किया जा सके.सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने और सारा तथ्य सामने रखने के बाद पुलिस न्यायालय से इसका अनुरोध करेगी.फिर न्यायालय का आदेश लेकर इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. बोले एसडीपीओ पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. आपसी वर्चस्व में घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद हुआ है.इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है.कुल पांच किशोर पुलिस की पकड़ में है,उनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.सभी नाबालिग हैं. इस कारण विशेष कुछ बता पाना उचित नहीं है.सभी साक्ष्यों सहित अन्य पहलुओं पर जांच जारी है. राकेश कुमार रंजन,एसडीपीओ,महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें