Loading election data...

भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद,चुनाव में खपाने की थी तैयारी

बसंतपुर. स्थानीय पुलिस को भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद किया है साथ ही पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप को भी ज़ब्त किया है. जब्त पिकअप पर ही कई ड्रम व गैलन में रखा स्पिरिट बरामद हुआ है. स्पिरिट को चुनाव दौरान उपयोग करने की आशंका जताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:27 PM

बसंतपुर. स्थानीय पुलिस को भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद किया है साथ ही पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप को भी ज़ब्त किया है. जब्त पिकअप पर ही कई ड्रम व गैलन में रखा स्पिरिट बरामद हुआ है. स्पिरिट को चुनाव दौरान उपयोग करने की आशंका जताई जा रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई कार्रवाई में थानाक्षेत्र के शहरकोला मठीया टोला गांव में पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर बोलेरो पिकअप पर लदा 2075 लीटर स्पिरिट को बरामद किया. पुलिस टीम को आता देख धंधेबाज फरार हो गए. धंधेबाज तीन से चार की संख्या में बताये जा रहे हैं. जिनमें एक की पहचान हो गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिला कि शहरकोला मठीया टोला में बृजकिशोर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार के घर की चाहरदीवारी में ब्लू रंग के कई ड्रम व गैलन लदा एक बोलेरो पिकअप खड़ा है. जिसमें भारी मात्रा में स्पिरिट रखा हुआ है. सूचना थानाध्यक्ष को दे कर जैसे ही शहरकोला मठीया टोला में सोनू कुमार के घर की चाहरदीवारी के पास पहुंचा तो तीन-चार लोग चाहरदीवारी से निकल कर भाग गए. उसके बाद बोलेरो पिकअप में लोड दो सौ लीटर की क्षमता वाले दस ड्रम व 15 लीटर की क्षमता वाले पांच गैलन की तलाशी ली गई तो सभी ड्रम व गैलन मे भर-भर कर स्पिरिट पाया गया. पुलिस ने तत्काल बरामद 2075 लीटर स्पिरिट व बोलेरो पिकअप बीआर 29 जीए 3268 को जब्त कर लिया. उसके बाद देसी शराब के बारे में पता लगाने पर मालूम हुआ कि बरामद कच्ची शराब को क्रय-विक्रय के उद्देश्य से शहरकोला मठीया टोला के सोनू कुमार ने मंगाया है. प्राथमिकी मे उपरोक्त धंधेबाजों को नामजद करते हुए पुलिस सोनू कुमार की गिरफ्तारी व अन्य कि शिनाख्त में जुटी है.मामले में एएसआई प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की शराबबंदी को सफल बनाने के लिए थाना क्षेत्र मे लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शराब से जुड़ी हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. इसके लिए महाल चौकीदारों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version