भगवानपुर हाट के बीइओ सहित एचएम निलंबित

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की भगवानुपर हाट प्रखंड के तीन विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माघर व राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर की जांच के पश्चात कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही थी. जांच के क्रम में तीनों विद्यालयों में भारी पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया था. इधर जांच प्रतिवेदन के आधार पर जहां प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय डीइओ कार्यालय गोपालगंज तय किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:20 PM

सीवान. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की भगवानुपर हाट प्रखंड के तीन विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माघर व राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर की जांच के पश्चात कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही थी. जांच के क्रम में तीनों विद्यालयों में भारी पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया था. इधर जांच प्रतिवेदन के आधार पर जहां प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय डीइओ कार्यालय गोपालगंज तय किया गया है. वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर के प्रधानाध्यापक भाग्य नारायण सिंह को डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने निलंबित कर दिया है. इनका मुख्यालय बीआरसी गुठनी निर्धारित किया गया है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर के रूबी कुमारी, कृष्ण मोहन, संतोष कुमार पासवान व लाल बाबू सिंह व सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माधर के प्रभारी प्रधानाध्यापक महामाया प्रसाद राय को निलंबित करने हेतु नियोजन इकाई से अनुशंसा की गयी है. राजकीयकृत उवि सह इंटर कॉलेज माघर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश को निलंबित करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त से अनुशंसा की गयी है. बताते चलें कि इन सभी लोगों से 24 घंटे के भीतर शोकॉज का जवाब मांगा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version