Loading election data...

भक्तों ने खींचा भगवान जगन्नाथ व बहन सुभद्रा का रथ

शहर के श्रीनगर सुदर्शन चौक स्थित इस्कॉन मंदिर से बुधवार की संध्या भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली. हजारों भक्तों के झुंड ने प्रभु के रथ को खींचा. रंगोली बना कर प्रभु के रथ का स्वागत किया गया. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ आरती हुई. पूरी से आयी कीर्तन मंडली ने भी हरे कृष्णा महामंत्र पर कीर्तन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:58 PM

संवाददाता, सीवान. शहर के श्रीनगर सुदर्शन चौक स्थित इस्कॉन मंदिर से बुधवार की संध्या भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली. हजारों भक्तों के झुंड ने प्रभु के रथ को खींचा. रंगोली बना कर प्रभु के रथ का स्वागत किया गया. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ आरती हुई. पूरी से आयी कीर्तन मंडली ने भी हरे कृष्णा महामंत्र पर कीर्तन किया. रथ यात्रा को लेकर पूरा शहर ओडिशा के श्री जगन्नाथ पूरी के तर्ज पर दिख रहा था. इस बार भी रथयात्रा को लेकर शहर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र इस्कॉन मंदिर रहा. यहां विशेष पूजा सुबह से ही शुरू हो गई. मंगल आरती व गुरु पूजा के बाद भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलदेव व बहन सुभद्रा का पंचामृत से स्नान कराया गया, नया वस्त्र प्रभु को पहनाए गया. अलौकिक श्रृंगार किया गया. आरती की गई, साथ ही 56 प्रकार का भोग भी लगा. सुदर्शन चौक स्थित इस्कॉन मंदिर में रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जुटी. सभी श्रद्धालु पूजा की रस्मों को देख आनंदित महसूस हुए. मंदिर प्रबंधक ने बताया कि मंदिर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रथ यात्रा निकली है. रथ पर सर्वप्रथम सुदर्शन, बलदेव, सुभद्रा और अंतिम में भगवान श्री जगन्नाथ की प्रतिमा विराजमान हुई. हरे कृष्णा महामंत्र की जप के बाद खींचा रथ रथ पर भगवान की विशेष आरती की गई. इसके बाद हरे कृष्णा महामंत्र के जाप के बाद भक्तों ने प्रभु के रथ को खींचा. रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से निकल सुदर्शन चौक, गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, अस्पताल मोड़, बाबुनिया मोड़ सहित शहर के विभिन्न मुहल्ले होते हुए पुनः इस्कॉन मंदिर पहुंचा. जहां प्रभु की आरती व भोग बाद विश्राम के लिए पट बंद कर दिया गया. विभिन्न स्थानों पर प्रसाद का हुआ वितरण- बताते चलें की रथ यात्रा के साथ साथ भक्ति के बीच प्रसाद का भी वितरण की गया. बंद पैकेट में वाहनों पर सवार यात्रियों और राहगीरों के बीच प्रसाद का किया गया. साथ ही भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की स्वागत करते हुए विभिन्न चौक चौराहा पर फल का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version