14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने मां दुर्गा को किया विदा

सोमवार को मां दुर्गा की विदाई के साथ दुर्गा पूजा का मेला का समापन जिला मुख्यालय में हो गया. भक्तों ने फिर से आने की प्रार्थना के साथ मां दुर्गा को विदा किया. विभिन्न संस्थानों पर बने पंडालों से विसर्जन पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर भक्त नाचते-गाते व नगर भ्रमण करते दहा नदी के श्रीनगर स्थित घाट पहुंचे. कई श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गयी.

सीवान. सोमवार को मां दुर्गा की विदाई के साथ दुर्गा पूजा का मेला का समापन जिला मुख्यालय में हो गया. भक्तों ने फिर से आने की प्रार्थना के साथ मां दुर्गा को विदा किया. विभिन्न संस्थानों पर बने पंडालों से विसर्जन पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर भक्त नाचते-गाते व नगर भ्रमण करते दहा नदी के श्रीनगर स्थित घाट पहुंचे. कई श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गयी. शहर में कई स्थानों पर मेला जैसे द्वश्य नजर आ रहा था. लोगों ने जमकर मेला का लुत्फ उठाया. कई स्थानों पर तो एक दिन पूर्व ही प्रतिमा का विसर्जन किया गया था. विर्सजन के दौरान ढोल -ढ़ाक के साथ मां दुर्गा की जयकारा से क्षेत्र गुजायमान हो उठा. विसर्जन जुलूस नगर के जेपी चौक,बबुनिया रोड, थाना रोड, राजेंद्र पथ, फतेहपुर बाईपास,बड़हरिया बस स्टैंड,महादेवा,सोनार टोली,श्रीनगर सहित अन्य स्थानों से गुजरा.जिसके बाद सभी प्रतिमाओं का विर्सजन देर शाम तक जारी रहा. मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर के 19 स्थानों से अखाड़ा निकाली गयी. इसमें पटवा टोली,मखदूम सराय, धर्म सभा,सोनार टोली, कसेरा टोली, श्रद्धांनंद बाजार, गल्ला बाजार, नया बाजार, पटवा टोली स्टेशन रोड़, नई किला कागजी मुहल्ला, नया बाजार थाना रोड़, महादेवा, नवलपुर, पुरानी बजाजी , रामनगर आंदर ढ़ाला, मूर्ति नंबर कमकर टोली, रामराज्य मोड़, नई किला सहित अन्य शामिल रहा. इधर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की ओर से भी पूजा पर मां दुर्गा की झांकी निकाली गयी. झांकी का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया. निकली शोभायात्रा, उड़े अबीर-गुलाल शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर आस्था से सराबोर हो उठा. जिस दिशा से शोभायात्रा गुजर रहा था. उधर रास्तें में लोग काफी संख्या में शामिल रहे.मां के दर्शन के लिए विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले घरों की छत पर लोग खड़ थे. इस दौरान कई स्थानों पर रंग गुलाल भी भक्तों द्वारा उड़ाया गया.इस दौरान सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे.साथ ही सुरक्षा को लेकर हर गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारी नजर रख रहे थे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में विभिन्न अखाड़ा द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति दी गयी.इस दौरान लोगों का भीड़ देखने के लिए उमड़ गयी. विसर्जन जुलूस के दौरान मुस्तैद रहे पुलिस जवान सोमवार को शहर में विसर्जन जुलूस को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.प्रत्येक चौक -चौरहा पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा सभी प्रतिमाओं के साथ भी पुलिस बल चल रहे थे.यही नही विसर्जन जुलूस की जिला प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी भी की जा रही थी. किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इस पर भी नजर रखी जा रही थी. नगर के बबुनिया मोड़,गोपालगंज मोड़,अस्पताल मोड़,थाना मोड़,शांतिवट वृक्ष,बड़ी मस्जिद,जेपी चौक,महादेवा रोड ,श्रीनगर सहित अन्य स्थानों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहें. इस दौरान महिला पुलिस भी भाड़ी संख्या में तैनात रहे. कैंप में मौजूद रहें अधिकारी मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासनिक कैंप नगर के बड़ी मस्जिद के समीप बनायी गयी थी. जहां वरीय अधिकारियों के अलावा शांति समिति के सदस्य व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें. हर गतिविधि को सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी में भी कैद किया जा रहा था. मुख्य मार्ग के एक लेन रही बंद इधर विसर्जन के दौरान शहर के राजेन्द्र पथ कहे जाने वाला मुख्य मार्ग पर काफी भीड़ रही. जिसके कारण शहर के गोपालगंज मोड़ से बबुनिया मोड़ तक एक लेन को बन्द रखा गया. एक लेन से लोगों को आवागम कराया गया. वहीं बबुनिया मोड़, बड़हरिया स्टैंड, गोपालगंज मोड़ से तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन बैन कर दिया गया था. पहली बार दिखा ओडिशा के कलाकारों का काली हांडी कट्टप्पा प्रदर्शन जिले में पंडाल, सजावट, प्रतिमा व लाइट को लेकर हर वर्ष चर्चा का केन्द्र बिन्दु रहे श्री दुर्गा पूजा समिति अखाड़ा नंबर 6 नया बाजार गल्ला पट्टी में इस बार भी काफी कुछ नया व अलग देखने को मिला. इस बार की विसर्जन में ओडिशा के 20 कलाकारों द्वारा काला हांडी कट्टप्पा का विराट प्रदर्शन किया गया. जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी रही. ग्रामीण क्षेत्रो से काफी संख्या में लोग इस प्रदर्शन को देखने के लिए पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें