संवाददाता, सीवान: बचपन में जिसे अपनी गोद में खिलाया उसी ने अपनी हाथों चाचा की धारदार हथियार से गला रेतकर जाम ले ली. मामला महदेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव का हैं. जहां आपसी आपसी बंटवारा नहीं होने से नाराज चल रहे भतीजे ने मंगलवार की देर रात्रि घटना को अंजाम दिया. मृतक 40 वर्षीय मुन्नीलाल प्रसाद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नीलाल प्रसाद और उनके भाई में वर्षो से आपसी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को बिंदुसार गांव से बरात गयी थी. जिसमे गांव सहित घर के लोग बरात में गये थे. मुन्नीलाल प्रसाद बरात नहीं गये थे. रात्रि तकरीबन 8:40 बजे के बाद खाना खाने के लिए घर के अंदर गये. तभी उनके भतीजे ने धारदार हथियार से उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. इधर जैसे ही घटना की खबर गांव के लोगों की लगी, घायल को अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गयी. घटना के बाद सभी फरार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भतीजा मौके से फरार हो गया. वही पुलिस के आने की भनक लगते ही घर के सभी परिजन फरार हो गये. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि भतीजा कई वर्षो से बंटवारे के लिए कह रहा था. लेकिन इसका समाधान नहीं हो पा रहा था. जिसके चलते हमेशा विवाद होता रहता था. कई बार पंचायती के दौरान मामले का निपटारा भी किया गया था, लेकिन अंत में मामला खून खराबा पर उतर गया और मुन्नीलाल प्रसाद की हत्या हो गयी. हाल ही में मुन्नीलाल ने की थी दूसरी शादी- प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मुन्नीलाल प्रसाद के पत्नी की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी. तीन वर्ष पूर्व उसने दूसरी शादी की थी. दोनों साथ रहा रहे थे. इधर मुन्नीलाल की मौत के बाद पत्नी का रो -रो कर बुरा हाल है. वह अपने पति की याद में बार बार अचेत हो जा रही थी. बुधवार की दोपहर मुन्नीलाल का दाह संस्कार कर दिया गया. बोले थानाध्यक्ष- प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. हत्या मृतक के भतीजा द्वारा करने की बात सामने आ रही है. पीड़ित परिवार की तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. कुंदन कुमार पांडे, थानाध्यक्ष, महादेवा ओपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है