Loading election data...

भूमि सर्वे में अमीन को देनी होगी सही जानकारी

शुक्रवार को प्रखंड के सोहगरा घाट कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अमीन रोनित कुमार और सुरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में भूमि सर्वेक्षण की जानकारी देने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में अमीन की टीम की ओर विधिवत जानकारी दी गयी. रैयतों को स्वघोषणा पत्र और वंशावली तैयार करने का टास्क सौंपा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:21 PM

संवाददाता, गुठनी. शुक्रवार को प्रखंड के सोहगरा घाट कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अमीन रोनित कुमार और सुरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में भूमि सर्वेक्षण की जानकारी देने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में अमीन की टीम की ओर विधिवत जानकारी दी गयी. रैयतों को स्वघोषणा पत्र और वंशावली तैयार करने का टास्क सौंपा गया. रैयतों को बताया गया कि हवाई सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और ग्राफिक नक्शे के आधार पर सर्वे का कागजात तैयार किया जाना है. अमीन के अनुसार सभी रैयत जमीन की नापी करा लें और नापी के आधार पर नया नक्शा बन पाएगा. खतियान के साथ नक्शे में भी सुधार सम्भव है. रैयत मिन्हाज सोहाग्रवी, श्रवण गुप्ता, मन्नू प्रजापति, श्रीराम मदेशिया, गुड्डू सिंह समेत अन्य रैयतों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बलुआ पंचायत में सर्वेक्षण के लिए हुआ आम सभा का आयोजन प्रखंड के बलुआ पंचायत में विशेष सर्वेक्षण को लेकर देवी मंदिर पर आम सभा का आयोजन किया गया . आम सभा का आयोजन अमीन नवीन कुमार के नेतृत्व में भूमि सर्वेक्षण को लेकर प्रखंड के बलुआ, ग्यासपुर और खडौली गांव में आम सभा कर रैयतों को सर्वेक्षण संबंधित जानकारी दी गई. सर्वेक्षण में रैयतों को प्रपत्र दो में स्वघोषणा एवं प्रपत्र तीन (एक ) में वंशावली की सही जानकारी देनी होगी. साथ ही किसानों को जमीन से संबंधित पूरी जानकारी सर्वेक्षण टीम को देनी होगी. इसके बाद अमीन को किसान की जमीन पर पहुंचने पर सही जानकारी देनी होगी. इसके बाद सर्वेक्षण टीम मैप बनाकर किसानों को सौंपेंगे. किसानों को तीन दिन का समय मिलेगा, जिसमें किसानों को गलत- सही देखना होगा. सही है तो ठीक नहीं, तो आपत्ति देनी होगी. यह कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेगा. सर्वेक्षण टीम अंचल परिसर में स्थित लेखाकार भवन में अपना सेटअप रखी है. किसी भी किसान को कुछ समझना है, तो वहां आकर समझ सकते हैं. सरकार द्वारा निर्धारित सर्वेक्षण का क्रमवार कैलंडर 01 अगस्त से 07 अगस्त 2024 तक ग्रामवार उद्धोषणा ( प्रपत्र 01) 16 अगस्त 2024 से 15 सितंबर 2024 तक रैयतों से स्वघोषणा एवं बंशावली प्राप्त करना (प्रपत्र-02, एवं 3 (1) 01 अवटूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक किश्तवार 01 नवंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक खानापूरी 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक खानापूरी पर्चा (प्रपत्र – 07) वितरण एवं दावा आपति की प्राप्ति 16 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक सुनवाई (प्रथम प्रक्रम) प्रपत्र 07 के विरुद्ध प्राप्त दावा-आपति का निपटारा 22 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 – प्रारूप अभिलेख ( प्रपत्र -12) का प्रकाशन 24 अप्रैल से 22 जून 2025 – प्रारूप अभिलेख (प्रपत्र -12) के विरुद्ध प्राप्त दावा/ आपत्ति का निबटारा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version