23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में बाप-बेटे को मारी गोली,बेटे की मौत

दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को पड़ोसी ने बाप -बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें बेटे को दो गोली व बाप को तीन गोलियां लग गई. गोली लगने के बाद दोनों घटना स्थल पर गिर गये. गोलीबारी में जख्मी पिता ओसिहर अंसारी की हालत चिंताजनक है, वहीं बेटा संटू आलम की मौत हो गयी.

संवाददाता, सीवान/दरौली. दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को पड़ोसी ने बाप -बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें बेटे को दो गोली व बाप को तीन गोलियां लग गई. गोली लगने के बाद दोनों घटना स्थल पर गिर गये. गोलीबारी में जख्मी पिता ओसिहर अंसारी की हालत चिंताजनक है, वहीं बेटा संटू आलम की मौत हो गयी. ओसिहर अंसारी का परिवार वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी मखदूम सराय में रहता है. विवाद पड़ोसी निजामुद्दीन के बीच था. घटना के संबंध में घायल ओसिहार अंसारी ने बताया कि हमलोग गांव कनैला की जमीन एक बटाईदार को दिए थे. लेकिन दूसरा कोई कब्जा करने लगा था. सोमवार की सुबह बटाईदार धान की रोपनी करने के लिए गया तो गांव के ही तसौर उर्फ गोलू अंसारी ने उसे रोक दिया. जिसके बाद इसकी जानकारी हमलोगो को मिली. उसके बाद मैं, पत्नी व पुत्र संटू आलम गांव पहुंचे. हमलोग गांव के खेत में जा रहे थे. इस बीच एक बगीचे में पट्टीदार की बोरिंग है, जहां हमलोग बैठ गये तभी वे लोग आए. हमलोग बात ही करने वाले थे कि पड़ोसियों ने हथियार निकाल और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें बेटा संटू आलम के पेट और सिर में गोली लग गई. वहीं भगाने के दौरान मेरे मुंह, कंधा और जांघ में गोली लग गई. इसमें हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और दोनों को इलाज के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने संटू को मृत घोषित कर दिया. ओसिहर अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इधर संटू आलम की मौत के बाद उसकी पत्नी अस्पताल पहुंची और शव से चिपक कर रोने लगी. अन्य लोगों को जैसे ही गोली लगने की सूचना हुई कि लोग सदर अस्पताल में पहुंच गए.मैरवा के डीएसपी अजीत प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच करते हुए संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द आरोपियों गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. दो भाइयों में बड़ा था मृतक संटू संटू आलम दो भाईयों में बड़ा था. परिवार के पालन पोषण के लिए विदेश में काम करता था. वह एक महीने पहले ही विदेश से आया था. घर में मुहर्रम की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. सोमवार की संध्या जैसे ही संटू आलम का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा उसके पुत्र अखलाख और पुत्री रोते रोते अचेत हो जा रहे हैं. गोलीबारी मामले में दो लोग गिरफ्तार मैरवा डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ओसिहर अंसारी व पड़ोसी निजामुद्दीन के बीच जमीन को लेकर तकरीबन 11 बजे विवाद हुआ था. जिसमें ओसिहर अंसारी व उनके पुत्र संटू आलम को गोली लग गई. जिसमें संटू की मौत हो गई. मामले में बेबी खातून और फारूक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. एफएसएल की टीम ने लिया सैंपल मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटना स्थल की जांच किया. जांच के दौरान टीम ने कई अहम सुराग इकट्ठा किया. टीम की पूजा कुमारी ने घटनास्थल पर गिरे ब्लड का सैंपल और फोटोग्राफ इकट्ठा किया. करीब आधे घंटे तक टीम ने कई जगह जांच किया है. बोले एसपी- दो पक्षों में भूमि विवाद के बाद गोली चलने की सूचना मिली है. जिसमें एक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा घायल हो गया है. दोनों रिश्ते में बाप -बेटा हैं. मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. अमितेश कुमार, एसपी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें