21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हुए खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के साबलहाता में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में चले लाठी, डंडे, तलवार आदि हमले में 10 लोग घायल हो गये. विदित हो कि सुभाष यादव व रमेश यादव के बीच 2012 से भूमि विवाद चल रहा था. घायल सुभाष यादव के अनुसार रविवार की सुबह करीब नौ बजे रमेश यादव के दर्जन भर परिजन लाठी, डंडा, तलवार, फरसा आदि से लैस होकर आये व हमला बोल दिया.

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के साबलहाता में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में चले लाठी, डंडे, तलवार आदि हमले में 10 लोग घायल हो गये. विदित हो कि सुभाष यादव व रमेश यादव के बीच 2012 से भूमि विवाद चल रहा था. घायल सुभाष यादव के अनुसार रविवार की सुबह करीब नौ बजे रमेश यादव के दर्जन भर परिजन लाठी, डंडा, तलवार, फरसा आदि से लैस होकर आये व हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि हमलावरों में रमेश यादव, सुजीत यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव, नंदलाल यादव, चनेश यादव सहित दर्जन भर लोग शामिल थे. इस खूनी संघर्ष में सुभाष यादव के पक्ष के सुभाष यादव (50), राहुल कुमार (24) व अनुप कुमार (22), अस्केन्दर यादव (25), बीजेंद्र यादव (27) व रामलखन यादव (26) आदि घायल हो गये. वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के संतोष कुमार, ललित देवी, सुमित कुमार, अंशु कुमार व सुजीत कुमार घायल हो गये. घायलों में संतोष कुमार व ललित देवी को चाकू लगी है. परिजनों व ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया पहुंचाया, जहां पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सभी घायलों का इलाज कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल सुभाष यादव, बीजेंद्र यादव, राहुल कुमार व रामलखन यादव को सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया.थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर यह मारपीट की घटना हुई है.पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच लोगों को हिरासत् में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें