भूमि विवाद में हुई थी शहवाज की हत्या
शहबाज हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर शाहबाज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शाहबाज अपने पास राज किशोर प्रसाद नामक व्यक्ति को बैठाकर उसके जमीन की चर्चा कर रहा है. शाहबाज वायरल वीडियो में कहता है कि मुखिया आलमगीर अब लोगों का जमीन हड़पने का काम करने लगे हैं. बताया जाता है कि लकड़ी पेट्रोल पंप के समीप स्थित राजकिशोर प्रसाद का आठ कट्ठा जमीन है जो विवादित हैं.
सीवान. शहबाज हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर शाहबाज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शाहबाज अपने पास राज किशोर प्रसाद नामक व्यक्ति को बैठाकर उसके जमीन की चर्चा कर रहा है. शाहबाज वायरल वीडियो में कहता है कि मुखिया आलमगीर अब लोगों का जमीन हड़पने का काम करने लगे हैं. बताया जाता है कि लकड़ी पेट्रोल पंप के समीप स्थित राजकिशोर प्रसाद का आठ कट्ठा जमीन है जो विवादित हैं. उस जमीन पर चारदीवारी कराया जा रहा है. बार बार राजकिशोर प्रसाद को धमकी दी जा रही है कि उस जमीन में तुम्हारा एक धूर भी जमीन नहीं है. जिसके बाद शाहबाज कहता है कि राजकिशोर के जमीन की तरफ किसी ने भी आंख उठा कर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे. वहीं वीडियो में शाहबाज यह भी कहता है कि क्षेत्र के लोगों का शोषण किया गया तो किसी भी हद तक जा सकते हैं, उसके लिए क्यों न कुछ भी करना पड़े. इधर इस वायरल वीडियो के बाद लोगो में तरह तरह की चर्चाए चल रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें शाहबाज की हत्या होने की बात सामने आ रही है. बताते चलें कि बुधवार की संध्या शाहबाज अपने दो मित्रों के साथ बड़हरिया की तरफ से लौट रहा था. इसी बीच कैलगढ़ मध्य विद्यालय गुलरबग्गा के समीप एक स्कॉर्पियो से आये अपराधियों ने गोलियों ने सात गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया. घटना के बाद पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार कर शेष के लिए छापेमारी कर रही है. पहले भी गौसीहाता में वर्चस्व की लड़ाई में चल चुकी हैं गोलियां- बड़हरिया थाना के गौसीहाता में एक जनवरी 2021 को आपसी वर्चस्व की लड़ाई में करीब 20 राउंड हवाई फायरिंग हुई थी. उसमें एक पक्ष की ओर का नेतृत्वकर्ता गौसीहाता के अलीमुल्लाह आलम ऐकेदार का पुत्र शाहबाज आलम ही था. गौसीहाता गोलीकांड में तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहबाज आलम को गिरफ्तार कर लिया था. वर्चस्व की लड़ाई में दोनों तरफ से दो लोग घायल हो गए थे. उस दौरान आरा मशीन संचालक अलीमुल्लाह ठेकेदार का एक कर्मचारी शमशेर भीड़ के हत्थे चढ़ गया था व लोगों की पटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में घायल शमशेर की मौत को गयी थी. जिसमें मुखिया आलमगीर को जेल भी जाना पड़ा था. पुलिस ने उस गोलीबारी को अलीमुल्लाह आलम के पुत्र शाहबाज अहमद व अली अहमद के पुत्र साबिर अली के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा बताया था. बताया जाता है कि शाहबाज आलम की हत्या के पीछे भूमि विवाद ही रहा है. पिता ने पांच लोगों को किया है नामजद इधर घटना के बाद शाहबाज के पिता शेख अली मुल्लाह ने हत्या मामले में पांच लोग सद्दाम, अख्तर, नयन प्रसाद, आलमगीर मुखिया व मिंटू को नामजद किया है. वहीं पांच अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है