भूमि विवाद में योगेंद्र की भाई ने ली जान
सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा मोहल्ले में एक वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने सगे भाई व उसकी पत्नी सहित तीन लोगों को आरोपित की है.जमीन के विवाद में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के भोपतपुर भरतीय निवासी योगेंद्र भगत उर्फ टुनटुन की हत्या हथौड़ा से मारकर कर दी थी.
संवाददाता,सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा मोहल्ले में एक वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने सगे भाई व उसकी पत्नी सहित तीन लोगों को आरोपित की है.जमीन के विवाद में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के भोपतपुर भरतीय निवासी योगेंद्र भगत उर्फ टुनटुन की हत्या हथौड़ा से मारकर कर दी थी. हत्या उस समय हुई थी जब योगेंद्र भगत जमीन संबंधित मुकदमे की पैरवी करने कोर्ट जा रहे थे. इस मामले में मृतक के पुत्र रंजय कुमार ने अपने चाचा धीरेंद्र प्रसाद ,चाची धनिया देवी और तारा देवी को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने मुकदमे में कहा है कि हम लोगो के बीच जमीन का विवाद चल रहा था .जहां जमीन को लेकर बार-बार मेरे पिताजी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. शुक्रवार को मेरे पिता योगेंद्र भगत मुकदमे की पैरवी के लिए कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान उनकी हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी गई थी. इधर हत्या की प्राथमिक दर्ज करने के बाद महादेवा थाना की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 42 कट्ठा जमीन का चल रहा है विवाद स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगेंद्र भगत उर्फ टुनटुन और आरोपी धीरेंद्र प्रसाद के बीच बीते कई वर्षों से 42 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसका मुकदमा कोर्ट में लंबित है.शुक्रवार को कोर्ट में मुकदमे की पैरवी थी. उससे पहले ही योगेंद्र भगत की हत्या कर दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है