सीवान. जिले के बसंतपुर प्रखंड क् में बुधवार को धान खरीद का निरीक्षण सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय पंजी, स्टॉक पंजी, बैनर, नमी मापक यंत्र, तराजू, बोरा की संख्या गिनकर तथा नमी मापक यंत्र से धान की नमी जांचकर अध्यक्ष व प्रबंधकों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने हर हाल में सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप किसानों का धान खरीदने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान संयुक्त निबंधक ने बसंतपुर,सूर्यपुरा और राजापुर में पाया कि किसानों से धान खरीदने के बाद खुले आसमान के नीचे रख दिया गया है. इसके कारण धान खराब भी हो सकता है. खुले आसमान में धान रखना सरकार के नियमों का साफ उल्लंघन है. बारिश होने के समय धान खराब हो सकता है. संयुक्त निबंधक ने कहा कि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के द्वारा बार-बार निरीक्षण नहीं करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.जो निरीक्षण व पर्यवेक्षण का अभाव पाया गया है.साथ ही बसंतपुर व्यापार मंडल का भी निरीक्षण किया गया. जहां जांच में पाया गया कि नौ जनवरी को धान खरीद करने के बाद अभी तक किसानों की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर लगातार किसान समिति का चक्कर लगा रहे थे. इसको लेकर संयुक्त निबंधक ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार को बसंतपुर के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धनराज कुमार पर कार्रवाई करते हुए प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया है. उन्होंने पैक्स गोदाम का भी निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से धान खरीद को लेकर पूछताछ किया. उन्होंने कहा कि विभागीय मानक के अनुरूप कार्य केंद्र पर नमी मापक यंत्र, बैनर, प्रचार-प्रसार कराएं. सभी किसानों को 48 घंटे के अंदर धान खरीद का राशि भुगतान किया जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है