22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के विकास में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका :मनीष

जदयू का राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) समाजवादी विचारधारा के साथ चलने वाली पार्टी है. समता पार्टी के काल में जिन कार्यकर्ताओं ने इसकी नींव रखी, आज उसी पार्टी का विशाल स्वरूप हम सभी देख रहे हैं. 2005 से पहले बिहार में जंगल राज था, सीवान भी इस जंगल राज और गुंडाराज से ग्रस्त था

संवाददाता, सीवान. जदयू का राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) समाजवादी विचारधारा के साथ चलने वाली पार्टी है. समता पार्टी के काल में जिन कार्यकर्ताओं ने इसकी नींव रखी, आज उसी पार्टी का विशाल स्वरूप हम सभी देख रहे हैं. 2005 से पहले बिहार में जंगल राज था, सीवान भी इस जंगल राज और गुंडाराज से ग्रस्त था. ऐसे समय में समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग, तपस्या और समर्पण से पार्टी को मजबूत करने का काम किया, उन्होंने अपनी कुर्बानियां तक भी दी. बिहार को बदलने के लिए सीवान के लोगों ने भी बड़ी क़ुर्बानी दी है. शहर के महादेवा रोड स्थित एक होटल में आयोजित पार्टी के दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम को राष्ट्रीय महासचिव संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उस कठिन परिस्थिति से बिहार को निकाल कर विकासशील बिहार बनाने का काम जदयू के कार्यकर्ताओं के दम पर नीतीश कुमार ने किया है. निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं आज यह हम ही नहीं अन्य दल भी इस बात को मानते हैं कि बिहार में नीतीश जरूरी है, इनके बिना बिहार किसी और से नहीं संभल सकता है. बिहार का विकास म केवल नीतीश कुमार ही कर सकते हैं. 20 वर्ष पहले बिहार की क्या स्थिति थी, हम सबको पता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ता की उपेक्षा नहीं कर सकता. हम अच्छा काम करने के लिए आए हैं और अच्छा काम करने वालों के उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे सरकार पर कितने भी प्रश्न उठा ले लेकिन पूर्व की सरकारों के सभी आरोप निराधार हैं जब उनका समय था तो बिहार के लिए कुछ किया नहीं और अब बस दोषारोपण करते हैं. बिहार की एक पार्टी समाजवाद के नाम पर परिवारवाद की पार्टी बन कर रह गई. उनका सिर्फ़ एक ही लक्ष्य है, अपने बेटे को सीएम बनाना. कार्यक्रम में सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, विधान परिषद सदस्य प्रो. वीरेंद्र प्रसाद यादव, जिला पार्षद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, सत्यदेव सिंह व रमेश सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता अजय सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी रणविजय सिंह, प्रदेश महासचिव इंद्रदेव पटेल व राजेश्वर चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ धनजी प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनाब अशरफ अंसारी, जिला अध्यक्ष युवा सुनील राम, निकेश चंद्र तिवारी आदि सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने जिले के समता पार्टी से जुड़े हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया. साथ ही पार्टी के प्रति उनकी कर्मठता एवं समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया. दूसरे सत्र में जदयू के जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल व विधानसभा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष तथा तीसरे सत्र में जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल प्रभारी समस्त विधानसभा प्रभारी, प्रखंड व पंचायत इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें