Bihar Crime News: सीवान में राजमिस्त्री को लोगों ने पीट-पीट कर दी हत्या, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Bihar Crime News: सीवान में एक राजमिस्त्री को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर जान ले ली. घटना के दौरान राजमिस्त्री अपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और पीटना शुरू कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | November 5, 2024 8:10 PM
an image

Bihar Crime News: सीवान. बिहार के सीवान जिले में मंगलवार को जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव में एक अधेड़ को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी अमरजीत प्रसाद दोपहर में खेत में काम कर रहे थे. तभी गांव के आधा दर्जन लोग अचानक उन्हें लाठी डंडा और रॉड से मारने पीटने लगे. इसकी सूचना जब मिली तो हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां वे खून से लथपथ पड़े थे. आनन फानन में उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस के मुताबिक हमलावर मृतक के गांव के ही रहने वाले थे.

एक माह पूर्व हुआ था विवाद

परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व महिलाओं के साथ विवाद हुआ था, जहां स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाया . लेकिन उसके बाद भी बार – बार जान से मारने की धमकी मिल रही थी और मंगलवार को हत्या कर दी गयी.

राज मिस्त्री का काम करता था अमरजीत

बतादें कि मृतक राज मिस्त्री का काम करता था, जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता था. इधर मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है. बच्चे अपने पिता के याद में रोते रोते अचेत हो जा रहे थे. इधर शव जैसे ही मंगलवार की संध्या उसके पैतृक गांव पहुंचा की सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक की पत्नी के मुख से निकल रही ह्रदय विदारक आवाज सुनकर उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के आंसू को नहीं रोक पा रहे थे. उधर अमरजीत की मौत को लेकर पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है.

Also Read: Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार, खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

जमीन के विवाद में हुई हत्या

घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जीबी नगर थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने कहा कि दोनों पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर घटना हुई हैं. मामले की जांच कर गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Exit mobile version