Bihar News: सिवान में घर में सोई महिला की गोली मारकर हत्या, पड़ोसियों से चल रहा था आपसी विवाद…

Bihar Crime News: सिवान में घर में सोई एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव की है. मृतका रंगरौली गांव निवासी रामकिशुन बैठा की 60 वर्षीय पत्नी लालामुनी देवी बताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | September 9, 2024 11:44 AM
an image

Bihar Crime News: सिवान में घर में सोई एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव की है. मृतका रंगरौली गांव निवासी रामकिशुन बैठा की 60 वर्षीय पत्नी लालामुनी देवी बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की महिला अपने घर में सोई थी तभी अपराधियों द्वारा घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है की महिला अपने पोती के साथ घर में रहती थी. रविवार को रात दोनों ने एक साथ खाना खाया और सोने चली गई. दोनो अलग -अलग कमरा में सोई थी. पोती जब आज सुबह उठी और दादी के कमरे में गई तो देखा की दादी खून से लथपथ है. उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

Also Read: आरा में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी…

मृतका की पोती ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

इधर घटना के बाद मौके पर दारौंदा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मृतका की पोती अनिशा कुमारी ने आरोप लगाया की पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसने बताया की आए दिन पड़ोसियों द्वारा जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी. उसने आगे बताया की रात में जब सोने चले गए उसके बाद पड़ोसियों ने ही मौका पाकर हत्या की है. मृतका के घर के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते है.

Also Read: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

पुलिस ने क्या कहा ?

दारौंदा थाना प्रभारी ने कहा की पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतका के पोती का बयान लिया गया है. एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया है.

-सिवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR

Exit mobile version