Bihar Crime News: सीवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ एक राजमिस्त्री मजदूर का शव मिला है. शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव बिन टोली के रहने वाले मुख्तार प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र शैलेश प्रसाद के रूप में हुई है.
राजमिस्त्री का काम करता था मृतक
मृतक के परिजनों ने बताया कि शैलेश राज मिस्त्री का काम करते थे. प्रतिदिन घर से सीवान काम करने के लिए जाते थे और संध्या तक प्रतिदिन घर पहुंच जाते थे. इसी क्रम में कल रविवार को भी घर से काम करने के लिए निकले थे, लेकिन वापिस घर नहीं पहुंचे. घर नहीं पहुंचने पर परिजन काफी परेशान हो गए. रात भर काफी खोजबीन भी की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. मृतक के भाई ने बताया कि वह मोबाइल भी नहीं रखते थे. अतः कोई डायरेक्ट संपर्क भी नहीं हो पा रहा था.
ग्रामीणों ने शव के पेड़ से लटके होने की दी सूचना
वहीं आज सोमवार को छीतौली गांव में ग्रामीणों ने बगीचे में एक पेड़ से रस्सी के सहारे एक शव को लटकते हुए देखा तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
परिजनों का आरोप, हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश
इधर परिजनों ने आरोप लगाया है कि शैलेश की पहले हत्या की गई और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी के सहारे पेड़ से लटका दिया गया. हालांकि इस संबंध में गोरेयाकोठी थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव का फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित परिजन के फर्द बयान पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर हीं आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: छात्रावास में छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत, जानें पूरी घटना