Siwan News : नीतीश कुमार के विचार और विचारधारा से बिहार को मिली पहचान : विजय चौधरी

Siwan News : जिला परिषद परिसर में शनिवार को आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार व विचारधारा से लोग इतने प्रभावित हैं कि वह पार्टी की विचारधारा बन गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:05 PM

सीवान. जिला परिषद परिसर में शनिवार को आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार व विचारधारा से लोग इतने प्रभावित हैं कि वह पार्टी की विचारधारा बन गये हैं. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर गौर करें, किसी दल या किसी नेता के पास उनकी पहचान, उपलब्धि या वह दम है जो हमारे नेता के सामने एक मिनट भी खड़ा रह सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बिहार उपचुनाव का परिणाम सिर्फ टेलर है, उपचुनाव में पार्टी व एनडीए गठबंधन को सभी वर्गों का मत मिला है. आपके पास तो इतने तीर हैं कि उसे अपने तरकस पर चढ़ा लेंगे तो कोई इससे विमुख नहीं हो सकता. हमारे पास उपलब्धियों की लंबी सूची है. बदलते बिहार व पूर्व के बिहार की चर्चा करते हुए जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल राजद के लोग क्या कहेंगे. बिहार क्या सीवान तो उनके शासन काल का नमूना पेश करता था. सबसे अच्छा नमूना सीवान में दिखता था. उन्होंने बिहार के इतिहास व सूरत को बदल कर रख दिया. जेपी आंदोलन के जितने भी समाजवादी थे आज उनमें से सभी लोग किसी-न-किसी आरोप में संलिप्त हैं. उन्हें कोर्ट-कचहरी में अपनी सफाई देनी पड़ रही, जबकि नीतीश कुमार जनता की भलाई में दिन-रात लगे हुए हैं. विरोधी भी नहीं बोल सकते कि बिहार में विकास व बदलाव नहीं हुआ इसलिए श्रेय लेने की होड़ मची है. सभी विभागों में नियुक्ति हो रही है. जातीय जनगणना में भी उनका योगदान नहीं है. सम्मेलन को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जदयू ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार एनडीए व पूरे बिहार के सर्वमान्य नेता हैं. पहले बिहार के क्या हालात थे, सभी जानते हैं, मंत्री ने इसमें आमूलचूल परिवर्तन किया. शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सेवा में लाखों लोगों को नौकरी मिली. सच्चाई यह है कि यह निर्णय मंत्री विजय चौधरी के कार्यकाल में हुआ. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व के दिनों में जब अपने गांव जाता था और यहां से बस पकड़ता तो डर लगता था कि गांव पहुंच पाऊंगा या नहीं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. मुख्यमंत्री ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया. दलित, महादलित, वंचितों पर विशेष ध्यान दिया गया.उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीवान की सभी आठों सीटों पर जीत सुनिश्चित किये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एनडीए व घटक दलों के साथ है. कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है. अपने मतभेदों को भुलाकर सभी सीटों पर जीत के लिए कार्य करना होगा. सभी आठ सीटें हमारी झोली में आये इसका संकल्प कार्यकर्ता लें, निश्चित रूप से जीत हमारी होगी. जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, रविंद्र प्रसाद सिंह, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, दुलाल चंद्र गोस्वामी, अश्वमेघ देवी, विद्यासागर निषाद, विद्यानंद विकल, जमाल खान, मेजर इकबाल हैदर, बैधनाथ विकल, रणविजय कुमार, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह व हेमनारायण साह, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह व संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने की. मौके पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, मुर्तुजा अली कैसर, राजेश्वर चौहान, इंद्रदेव सिंह पटेल, बबलू चौहान, निकेश चंद्र तिवारी, निभा सिंह, नजमुल होदा, मुर्तुजा अली पैगाम, प्रिंस सिंह, अनुज कुमार सिंह सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता व पार्टी नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version