Loading election data...

Bihar News: सीवान में मिले 25 लोग डेंगू से संक्रमित, मलेरिया विभाग ने शुरू किया एंटी लार्विसाइड का छिड़काव

Bihar News: डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ते ही जिला वेक्टर बोर्न डिजीज ऑफिसर डॉ ओम प्रकाश लाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छर के लार्वा कंट्रोल एक्टिविटी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | September 5, 2024 7:16 PM

Bihar News: सीवान जिले में डेंगू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक जिले में डेंगू के संक्रमित 25 मरीज मिल चुके हैं. इसमें 17 मरीजों की जांच राज्य के दूसरे जिलों में हुई है. सदर अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब में अब तक डेंगू के 10 संदेहास्पद मरीजों की जांच हुई है, जिनमें से सात कंफर्मेशन टेस्ट में संक्रमित मिले हैं. बुधवार को डेंगू कंफर्मेशन टेस्ट में गोरेयाकोठी के दो तथा महाराजगंज का एक व्यक्ति डेंगू संक्रमित निकाला.

एंटी लार्विसाइड का छिड़काव शुरू

डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ते ही जिला वेक्टर बोर्न डिजीज ऑफिसर डॉ ओम प्रकाश लाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छर के लार्वा कंट्रोल एक्टिविटी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को मुख्य रूप से शहर के चमड़ा मंडी, तरवारा मोाड़ बस स्टैंड, बिजली विभाग के नजदीक, बबूनिया रोड, सिसवन ढाला स्टेशन रोड एवम एवं सदर अस्पताल के चारों तरफ जलजमाव के क्षेत्रों में जिला मलेरिया कार्यालय की टीम एवम अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में एंटी लार्विसाइड का छिड़काव कराया गया. साथ ही साथ हैंडबिल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को डेंगू के संबंध में जागरूक किया गया.

डेंगू की पहचान और लक्षण

  1. डेंगू के लक्षण 3 से 14 दिन बाद दिखते हैं
  2. ठंडा लगने के साथ आता है बुखार
  3. सिर और आंखों में दर्द होता है
  4. शरीर और जोड़ों में दर्द में होता है
  5. भूख कम लगती है
  6. जी मचलाना, उल्टी और दस्त आने लगते हैं
  7. चमड़ी के नीचे लाल धब्बे आने शुरू हो जाते हैं
  8. गंभीर स्थिति में आंख, नाक से खून आ जाता है
  9. ब्लड प्रेशर घटता-बढ़ता है, जिससे शिथिलता कमजोरी रहती है
  10. फेफड़ों में पानी भर जाता है
  11. शरीर में लाल निशान, धब्बे, चकत्ते और खुजली होने लगती है
  12. मूत्र और मल के रास्ते भी खून आने लगता है.

Also Read: Dengue In Bihar: दिल्ली-गुजरात और यूपी से लौटे 11 कामगार डेंगू के हुए शिकार, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

लोगों को किया जा रहा जागरूक

डेंगू बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे जिले में लार्विसाइड का छिड़काव कराया जा रहा है. लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है. सदर अस्पताल में जांच में अब तक सात तथा दूसरों जिलों में जांच में 18 व्यक्ति डेंगू से संक्रमित मिले हैं. सात में से दो मरीज गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं.
-डॉ ओम प्रकाश लाल, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सीवान

Next Article

Exit mobile version