Bihar News: सीवान में दो अखाडों के बीच मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक रखा सड़क जाम
Bihar News: सीवान में दो अखाडों के बीच मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए महाराजगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
Bihar News: सीवन जिले स्थित महाराजगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. मौनिया बाबा मेला के दौरान शहर के सिहौता बाजार के समीप सोमवार की रात ग्रामीण क्षेत्र से आये धनछुआ अखाड़ा तथा शहर के प्रधान अखाड़ा में साइड लेने के विवाद को लेकर आपस में उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी शुरू हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जिससे मेला देखने आए लोग ने एक दूसरे पर गिरते -पड़ते भागते नजर आये.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए महाराजगंज पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक का पहचान शहर के सिहौता बाजार निवासी कुणाल सिंह के रूप में हुई है. वहीं अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. घटना कि सूचना मिलते ही एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला के दौरान सोमवार की रात धनछुआ का अखाड़ा अपने निर्धारित रूट और समय से शहीद स्मारक चौक से बाटा मोड़ होते हुए मेले की ओर जा रहा था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
तभी बाटा मोड़ पर पर पहले से मौजूद सिहौता के प्रधान अखाड़ा के टैक्टर ट्राली पर ऑर्केष्ट्रा चल रहा था. इसी दौरान उनके ऑर्केष्ट्रा की ट्राली प्रधान अखाड़े की ट्राली में सट गया, जिसे लेकर दोनों अखाड़े में विवाद होने लगा. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी का अलग- अलग निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. इस संबंध में एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि अखाड़ा के दौरान साइड लेने को लेकर दो अखाड़ा के बीच विवाद हो गया था. दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराकर सड़क को खाली करा दिया गया है. वहीं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.