Bihar News: सीवान में खेत में मिली किशोरी की लाश, रात में घर से कैसे हुई गायब? खोज में जुटी पुलिस…

Bihar News: सीवान में एक किशोरी की संदिग्ध मौत हो गयी. सुबह-सुबह घर से दूर खेत में उसका शव मिला है. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 1, 2024 4:02 PM
an image

Bihar News: सीवान में एक किशोरी की मौत की गुत्थी उलझी हुई है. जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिट्ठी में संदेहाहास्पद स्थिति में गुरुवार को एक किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने खेत से शव को बरामद किया. किशोरी की पहचान रघुवर प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई. किशोरी के शरीर में जले का निशान पाया गया. वह रात्रि में खाना खाने के बाद घर में सोई थी. घर से दूर एक खेत से उसका शव मिला है.

खेत से शव बरामद

घटना के संबंध में रघुवर प्रसाद ने बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं. बुधवार को बसंतपुर काम करने के लिए गया था. वापस घर लौटा तो बच्चे सो गए थे. मैंने उठाया और उन लोगों ने मुझे खाना दिया. जिसके बाद थके होने के कारण मैं भी सो गया और वे लोग भी सो गए. इसके बाद सुबह उसकी बेटी का शव घर से एक किलोमीटर दूर खेत से बरामद किया गया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है.

ALSO READ: Bihar News: ‘4 क्विंटल का बाहुबली.. बयान दिया है तो झेलिए…’ पप्पू यादव पर बरसे बृजभूषण सिंह!

शरीर में पाया गया जले का निशान

मृतक रानी के पिता ने बताया कि मेरे पुत्री के हाथ और उसके शरीर पर जले का निशान पाया गया. जैसे प्रतीत हो रहा है कि उसे करंट का झटका दिया गया हो. उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल भी उसके शव के पास से बरामद किया गया है. जिसे पुलिस ने जब्त की है.

मोबाइल सीडीआर निकालने में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि मृतक के शव के पास से उसकी मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है. अब पुलिस मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. हालांकि मोबाइल सीडीआर से यह स्पष्ट जो जाएगा कि किसने उसे घर से बाहर बुलाया था.

बोले डीएसपी

प्रशिक्षु डीएसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का शव बरामद किया गया है. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाइ की जायेगी.

Exit mobile version