Bihar News: बिहार के सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ले में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान मखदूम सराय निवासी खुश मोहम्मद के बेटे सैयद और दूसरे युवक की पहचान फकीरा के रूप में की गई है. इनका शव एक मकान के अंदर से बरामद किया गया है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.
घर में घुसने पर पीट-पीटकर मार डाला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवकों को एक घर में घुसने के बाद पीट-पीटकर मार डाला गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना अनवर अली नामक व्यक्ति के घर में हुई है. जहां युवकों ने कथित तौर पर घर में घुसकर फिरौती की मांग की थी. हालांकि, इस दावे की पुष्टि अभी पुलिस नहीं की है. हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.
Also Read: नालंदा में फांसी के फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, गांव की लड़की से करता था प्रेम
पुलिस ने क्या कहा?
एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में अब तक दो लोगों को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.