Loading election data...

बिहार : सीवान के कोरेंटिन सेंटर में प्रवासियों ने ‘संदेशे आते हैं’ पर किया जमकर डांस, वीडियो हो रहा है वायरल

बिहार के सीवान का एक कोरेंटिन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग गाने पर नाचते हुए दिखायी दे रहे हैं.

By Rajat Kumar | June 6, 2020 12:29 PM

सीवान : कहते हैं गीत संगीत इंसानों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, आदमी बीमारी में इसे सुने/देखे तो उसके जल्द ही स्वस्थ होने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल होती हैं. बिहार के सीवान का एक कोरेंटिन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग गाने पर नाचते हुए दिखायी दे रहे हैं. दूसरे राज्यों से बिहार आये लोगों को सरकार कोरोना से बचाव के लिए कोरेंटिन सेंटरों में रख रही है. कोरोना से जारी जंग में इन सेंटरों में रह रहे लोग एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने एक वीडियो ट्वीट किया. यह वीडियो बिहार के सीवान के जुफर क्वारंटाइन सेंटर के निवासियों को दिखाया गया है, जो पाँच पंक्तियों में खड़े हैं और ‘संदेशे आते हैं’ की धुन पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक प्रशिझक उन्हें सिखा रहा हैं और वह एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए बॉर्डर फिल्म के इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि डांस करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.

बता दें कि बिहार में जहां एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं बिहार में कोरोना के 49 प्रतिशत मरीज अभी तक स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 29 हो चुकी है. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आंकड़े के पार पहुंच चुका है. बिहार शुक्रवार को 146 नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4598 हो गयी है. वहीं, राज्य में 2233 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गये है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Next Article

Exit mobile version