Bihar Teacher News: 1160 शिक्षकों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब

Bihar Teacher News: बिहार के सिवान में 1160 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में सभी शिक्षकों से जवाब मांगा है.

By Anshuman Parashar | July 31, 2024 5:46 PM
an image

Bihar Teacher News: बिहार के सिवान में 1160 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में सभी शिक्षकों से जवाब मांगा है. बिहार सरकार ने ई शिक्षा पोर्टल को शुरू किया. जिसमें 25 जून 2024 से सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा पोर्टल एप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया था, लेकिन सिवान जिले के शिक्षकों ने 25 जून से 30 जुलाई तक अपनी एक भी हाजरी दर्ज नहीं कराई.

जिले के सभी प्रखंड के शिक्षकों का विवरण

शिक्षा विभाग के मुताबिक भगवानपुर हाट प्रखंड में कुल  88, बसंतपुर प्रखंड में 35, आंदर प्रखंड में 42, बड़हरिया प्रखंड में 83, दारौंदा प्रखंड में 70, दरौली प्रखंड में 39, गोरेयाकोठी प्रखंड में 85, हुसैनगंज प्रखंड में 39, मैरवा प्रखंड में 32, गुठनी प्रखंड में 71 महाराजगंज प्रखंड में 67, पचरुखी प्रखंड में 101, रघुनाथपुर प्रखंड में 43, सिसवन प्रखंड में 56, सिवान सदर प्रखंड में 109, लकड़ी नबीगंज प्रखंड में 76, हसनपुरा प्रखंड में 37, नौतन प्रखंड में 34 और जीरादेई प्रखंड में कुल 53. इन सभी शिक्षकों ने 25 जून से 30 जुलाई तक ई-शिक्षा पोर्टल पर अपनी हाजरी दर्ज नहीं की. इन सभी शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर पदाधिकारी को देना होगा जवाब. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर उपस्थिति दर्ज नहीं करने का कारण बताना होगा. 

ये भी पढ़े: एलएलबी में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, कुल 1260 सीटों पर होगा नामांकन

ई-शिक्षा पोर्टल शुरू करने से क्या है लाभ

शिक्षा विभाग ने निगरानी बढ़ा दी गई है. इस मामले में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) राजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि ई-शिक्षा पोर्टल एप के माध्यम से पठन-पाठन, सुरक्षित शनिवार, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति आदि की समीक्षा की जा रही है. इस नई बदलाव के वजह से विद्यालयों में पठन-पाठन, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति में भी काफ़ी सुधार आया है. जिस वजह सभी की सूची बनी है. 

Exit mobile version