भ्रांतियां दूर करने के लिए बिजली कंपनी चलायेगी अभियान
स्मार्ट बिजली मीटर के ज्यादा बिजली बिल आने संबंधित सभी भ्रांतियों को खत्म करने के लिए अब कंपनी जन जागरूकता अभियान चलाएगी. अभियान में जिले में स्मार्ट मीटर संबंधित फैली भ्रांतियों व अफवाहों को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा. ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्मार्ट मीटर धारक बिजली उपभोक्ताओं का दिल जीतने की योजना बनाई गई है.
संवाददाता,गुठनी. स्मार्ट बिजली मीटर के ज्यादा बिजली बिल आने संबंधित सभी भ्रांतियों को खत्म करने के लिए अब कंपनी जन जागरूकता अभियान चलाएगी. अभियान में जिले में स्मार्ट मीटर संबंधित फैली भ्रांतियों व अफवाहों को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा. ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्मार्ट मीटर धारक बिजली उपभोक्ताओं का दिल जीतने की योजना बनाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 17 हजार 3 सौ 10 ग्रामीण व शहरी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाना है. अब तक अभियान चलाकर निबंधित एजेंसी ग्रामीण व शहरी इलाकों में 260 उपभोक्ताओं के घर, दुकान व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू कर सकी है. पंचायती राज विभाग से समन्वय बनायेगी कंपनी पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए बिजली कंपनी पंचायती राज विभाग से भी समन्वय स्थापित करेगी. पंचायत भवनों पर मीटर रिचार्ज करने, मोबाइल में एप्प डाउनलोड व उसके संचालन का प्रशिक्षण ग्रामीण उपभोक्ताओं को दिया जाएगा. इसके अलावे सभी सरकारी भवनों जैसे बिजली कंपनी कार्यालय, प्रखंड कार्यालयों, पंचायत भवनों, आंगनबाडी केन्द्रो सहित सभी सार्वजनित स्थलों पर भी पंपलेट चिपका कर उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड लगाने से होने वाले फायदे बताए जाएंगे. कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाको में फैली अफवाह व स्मार्ट मीटर संबंधित सभी भ्रांतियों को खत्म करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई है. सार्वजनिक स्थलों व स्मार्ट मीटर धारक उपभोक्ताओं के घर के बाहर पंपलेट लगाकर स्मार्ट प्री पेड मीटर संबंधित जानकारी देने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है