14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट को लेकर सड़क पर उतरे लोग

बिजली संकट को लेकर लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है.शनिवार को एक बार फिर शहर में दो स्थानों परलोग बिजली संकट को लेकर सड़क पर उतर आये.शहर के बबुनिया मोड़ पर सुबह ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर स्थानीय उपभोक्ता सड़क पर प्रदर्शन किये.यहां उपभोक्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया.

सीवान: बिजली संकट को लेकर लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है.शनिवार को एक बार फिर शहर में दो स्थानों परलोग बिजली संकट को लेकर सड़क पर उतर आये.शहर के बबुनिया मोड़ पर सुबह ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर स्थानीय उपभोक्ता सड़क पर प्रदर्शन किये.यहां उपभोक्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया. जाम होते ही बबुनिया मोड़ के तीनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. आक्रोशित उपभोक्ता प्रदर्शन कर बिजली कंपनी के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने लगे.यह प्रदर्शन तकरीबन एक घंटे तक चली. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और जल्द से जल्द मांग पूरी होने का आश्वासन दिया.यहां लो वोल्टेज की समस्या को लेकर उपभोक्ता ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग पिछले कई दिनों से कर रहे हैं. दूसरी तरफ स्टेशन रोड स्थित चिकटोली मोड़ पर भी बिजली से परेशान उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन किया.उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को बार बार तार जलने और ट्रांसफार्मर से लो वोल्टेज मिलने की शिकायत के बावजूद भी मरम्मत नहीं की जा रही है.जिससे लोग काफी परेशान है. इधर सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंचे पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया और तुरंत मरमत करने का निर्देश दिया.जिसके बाद जाम हटा और आवागमन सामान्य हुआ. बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान पिछले कुछ दिनों से जिले में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. बिजली एक मिनट के लिए आती है और फिर कट जाती है.इस कारण लोगों के घरों में लगे बिजली के उपकरण खराब हो जा रहे हैं . यह समस्या पिछले एक महीने से बनी हुई है. बलेथा फीडर में आठ घंटा ही रहता है बिजली बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों की सबसे सबसे अधिक विभाग को राजस्व उपलब्ध कराने वाला बलेथा फीडर की स्थिति आजकल काफी खराब हैं. इस फीडर में मात्र आठ घंटा ही बिजली आपूर्ति की जा रही है..इस फीडर में तकरीबन 48 से अधिक गांव आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें