संवाददाता,नौतन. थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड नंबर दो के पिपरा टोला सुंदरपुर गांव में बिजली का तार खीचने पर एक पक्ष के विरोध करने का मामला तूल पकड़ने लगा है.बुधवार को एक पक्ष के 90 लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर थाने को आवेदन देते हुए अपना विरोध जताया.इनके द्वारा प्रदर्शन कर मारपीट का दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए वापस लेने की मांग की.इस बीच विवाद को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि 100 से अधिक घर अभी भी बिजली विहीन है, इसके लिए गांव के पूरब में लगे ट्रांसफॉर्मर से खंभा गाड़कर वार्ड नंबर दो में बिजली का तार लगाया जा रहा था. सभी ग्रामीण बिजली कंपनी के कर्मियों के साथ सहयोग कर रहे थे. तभी गांव के एक परिवार के लोग लाठी व घातक हथियार का भय दिखाकर बिजली कंपनी के कर्मियों को भगा दिया. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो वे लोग को गाली गलौज देते हुए खून-खराबा करने पर उतारू हो गये. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस समझा-बूझाकर चली गई. इन लोगों का आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद एक परिवार के लोगों ने बिजली का सारा तार खोलकर नीचे गिरा दिया. जब इसका विरोध किया गया तो गांव के एक व्यक्ति ने चार लोगों पर थाने में एफआइआर दर्ज करा दिया है. इसको लेकर उक्त गांव के 90 लोगों ने आक्रोश जताते हुए हस्ताक्षर युक्त थाने में आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही दर्ज मुकदमा वापस लेने की दरख्वास्त की है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है,मामले की जांच की जा रही है विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है