वाहन की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत

सराय थाना क्षेत्र के मटूक छपरा गांव के समीप वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:20 PM

सीवान.

सराय थाना क्षेत्र के मटूक छपरा गांव के समीप वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. मृतका जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी प्रदीप सिंह की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह प्रदीप सिंह अपनी पत्नी गीता को लेकर किसी काम से सीवान जा रहे थे. अभी वह मटुक छपरा गांव के समीप ही पहुंचे थे. तब तक पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया. जिसमें दोनों गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार जो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके पति प्रदीप सिंह का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी कि परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.

बाइक की टक्कर में दो जख्मी, पीएचसी में चल रहा इलाज : महाराजगंज.

शुक्रवार को अफराद-महाराजगंज स्टेट हाइवे पर रतनपुरा तिराहे के पास आमने-सामने के दो बाइक की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. एक महिला जो गंभीर रूप से जख्मी 25 वर्षीय महिला अपने घर पोखरा से अपने पति पप्पू कुमार के साथ ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के पेटेडी गांव शादी समारोह में जा रही थी. वही दूसरा बाइक चालक महाराजगंज थाना क्षेत्र टेघरा निवासी धर्मेंद्र यादव बताया जाता है, जो अपने घर से अफराद की तरफ किसी काम को लेकर जा रहा था. इसी बीच दोनों चालकों में आमने-सामने से बाइक की टक्कर हो गयी. इसकी सूचना पाकर पोखरा पंचायत के मुखिया रत्नेश्वर यादव ने दोनों जख्मी को चार पहिया वाहन पर बैठा कर इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version