14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दंपती को पार्सल वाहन ने मारी ठोकर, पत्नी की मौत

आंदर थाना क्षेत्र के तियांय गांव के समीप बाइक सवार दंपति को पार्सल वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिसमें महिला की मौत हो गयी. जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक खेड़ाय गांव निवासी ओम प्रकाश ठाकुर की 35 वर्षीया पत्नी अनिता देवी है.

सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के तियांय गांव के समीप बाइक सवार दंपति को पार्सल वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिसमें महिला की मौत हो गयी. जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक खेड़ाय गांव निवासी ओम प्रकाश ठाकुर की 35 वर्षीया पत्नी अनिता देवी है. परिजनों ने बताया कि अनिता देवी अपने मायके हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम नवलपुर गयी थी. गुरुवार की सुबह वह अपने पति ओम प्रकाश ठाकुर के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव खेड़ाय जा रहे थे. अभी दोनों तियांय गांव के समीप ही पहुंचे थे की पीछे से तेज रफ्तार पार्सल वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया, जहां दोनों गिर पड़े. इससे अनिता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उसके पति ओम प्रकाश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अनिता का शव उसके पैतृक गांव खेड़ाय पहुंचा सभी की आंखे नम हो गयीं और लोग दहाड़ें मार कर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि ओम प्रकाश सैलून में काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. पत्नी की मौत के बाद वह काफी सदमे में है. मृतका का दो पुत्र सचिन, समीर और एक पुत्री सलोनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें