ब्लाक परिसर में मिला वार्ड सदस्य का क्षत-विक्षत शव

प्रखंड परिसर में बीडीओ आवास के बगल में खंडहरनुमा मकान में एक युवक का क्षत-विक्षत शव बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी. मृतक भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बड़कागांव पांचायत के वार्ड दो का सदस्य जसीम अकरम उर्फ जासिम (35) था. वह पिछले चार द्नों से धर नहीं लौटा था . परिजन उसकी खोज कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:58 PM

संवाददाता, बसंतपुर. प्रखंड परिसर में बीडीओ आवास के बगल में खंडहरनुमा मकान में एक युवक का क्षत-विक्षत शव बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी. मृतक भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बड़कागांव पांचायत के वार्ड दो का सदस्य जसीम अकरम उर्फ जासिम (35) था. वह पिछले चार द्नों से धर नहीं लौटा था . परिजन उसकी खोज कर रहे थे. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कोई व्यक्ति खंडहरनुमा मकान की तरफ शौच करने के लिए गया था. उसने बहुत सारे कुत्तो की आवाज सुन देखा तो सभी कुत्ते शव को नोच रहे थे. उसके शोर करने पर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. मृतक का सिर व बायां हांथ पूरी तरह से क्षत-विक्षत था और उसके सीने एवं पेट पर भी जख्म के निशान दिखाई दे रहे थे. सुचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआईइ योगेंद्र पासवान मौके पर लगभग दस बजे सुबह में पहुंचे . शव को देखने से उसकी शिनाख्त नही हो पा रही थी. तभी पता चला कि भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बड़कागांव मस्जिद टोला निवासी वार्ड दो का सदस्य पिछले चार दिनों से घर नही आया है.उसके परिजनों को सूचना दी गई. परिजन पहुंच शव की शिनाख्त कर दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक वार्ड सदस्य की पत्नी नाजिया बेगम ने बताया कि मेरे पति चार दिनो से घर नही लौटे है.पहले दिन हमलोगों को लगा की किसी काम से कही रुक गये होंगे. उनसे संपर्क नही होने पर भगवानपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई.बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से नही लिया. पुलिस के कार्यशैली से नाराज परिजनों ने वरीय अधिकारियों के आने व मृतक के भाई के आने के बाद ही शव को उठाने की बात कह विरोध करने लगे. परिजनों का कहना था की दूसरे जगह धारदार हथियार से हत्या कर शव बसंतपुर मे ठिकाने लगाया गया है. इधर सीवान से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने भी इक्कठे किये. महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष सुजीत कुमार भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लिए. शाम लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास मृतक के भाई के पहुंचने के बाद काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम में भेजा गया. खंडहरनुमा मकान मे बिखरा पड़ा था सैकड़ो डिस्पोजल सिरिंज बसंतपुर प्रखंड परिसर के जिस खंडहरनुमा मकान मे शव बरामद हुआ वहां सैकड़ो की संख्या में डिस्पोजल सिरिंज बिखड़ा पड़ा पाया गया. ऐसा लग रहा था की सिरिंज के माध्यम से नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिए खंडहरनुमा मकान को अपना अड्डा बनाया हो. मृतक टायर मरम्मत का करता था काम बड़कागांव का मृतक वार्ड सदस्य जसीम अकरम उर्फ जासीम अकरम पुराने टायर को काटने का काम करता था. जिससे उसकी रोजी-रोटी चलती थी. रोजाना वह अपने काम पर जाता व कभी-कभी वापस नही लौटता था. चार रोज पूर्व घर नही लौटने पर परिजनों को लगा की किसी काम से रुक गया होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version