Siwan News : काले पत्थर से बनी विष्णु भगवान की मूर्ति चोरी
सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के असांव गांव के उत्तरवार टोला में काला पत्थर से बनी विष्णु भगवान की मूर्ति की चोरी हो गयी. ग्रामीणों को गुरुवार की सुबह चोरी की जानकारी उस समय हुई जब पूजा करने के लिए करकट के घर का ताला खोलने के लिए पहुंचे.
सीवान. असांव थाना क्षेत्र के असांव गांव के उत्तरवार टोला में काला पत्थर से बने विष्णु भगवान की मूर्ति की बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोरी की जानकारी ग्रामीणों को गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब पूजा करने के लिए करकट के घर का ताला खोलने के लिए पहुंचे. चोरी की सूचना ग्रामीणों ने असांव थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद मैरवा एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद, थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत आदि पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले कि जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि भगवान विष्णु की मूर्ति असांव गांव के पोखरा से दो वर्ष पहले मिली थी, जिसे गांव के उत्तर टोला निवासी मनोज यादव के करकटनुमा घर में रखकर पूजा-अर्चना की जा रही थी. वहीं, करकटनुमा घर का ताला तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने चोरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है