9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड बैग हुआ खत्म,खून के लिए मचा हाहाकार

सीवान.सदर अस्पताल में पिछले 24 घंटों से ब्लड बैग खत्म हो जाने से मरीजों के परिजनों को ब्लड एक्सचेंज कर नहीं दी जा रही है.ब्लड नहीं मिलने से कई मरीजों की हालत चिंताजनक हो गई है.वहीं कई मरीजों के महत्वपूर्ण ऑपरेशन ब्लड के अभाव में रुके हुए हैं

संवाददाता, सीवान.सदर अस्पताल में पिछले 24 घंटों से ब्लड बैग खत्म हो जाने से मरीजों के परिजनों को ब्लड एक्सचेंज कर नहीं दी जा रही है.ब्लड नहीं मिलने से कई मरीजों की हालत चिंताजनक हो गई है.वहीं कई मरीजों के महत्वपूर्ण ऑपरेशन ब्लड के अभाव में रुके हुए हैं.ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने बताया की 10 बैग आपात स्थिति के लिए रखा गया है.उन्होंने बताया की अगर गंभीर मरीज,एक्सीडेंटल या गोली लगा मरीज आया तो उसे ब्लड एक्सचेंज कर दिया जाएगा.फिलहाल डोनर कार्ड वाले मरीजों को ही ब्लड दिया जा रहा है. बताया जाता है कि गुरुवार शाम से ही ब्लड बैंक द्वारा एक्सचेंज कर ब्लड नहीं दिया जा रहा है.गुरुवार की शाम से ही लोग अपने डोनरों के साथ ब्लड बैंक के बाहर ब्लड बैग आने का इंतजार कर रहें हैं.कर्मचारियों द्वारा बताया गया की ब्लड बैग की व्यवस्था की गई है देर शाम तक उपलब्ध हो जायेगा.ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुप के 150 यूनिट से अधिक खून उपलब्ध है.लेकिन ब्लड बैग उपलब्ध नहीं होने से मरीजों के लिए एक्सचेंज कर ब्लड नहीं मिल पा रहा है. बीएमएसआईसीएल द्वारा बैग की नहीं की गई आपूर्ति सदर अस्पताल में डोनेशन कैंप को छोड़कर प्रतिदिन 35 से 40 यूनिट ब्लड एक्सचेंज कर मरीजों को दी जाती है.इस हिसाब से एक माह में 1100 से 1200 ब्लड बैग की जरूरत होती है.ब्लड बैंक के कर्मचारी नियमानुसार ब्लड बैग सहित अन्य सामानों का इंडेंट मंथली एवम त्रैमासिक सदर अस्पताल को भेज देते हैं.सदर अस्पताल द्वारा जिला औषधि भंडार को इंडेंट भेज दिया जाता है.जिला औषधि भंडार बीएमएसआईसीएल को इंडेंट भेजा जाता है.बताया जाता है की बीएमएसआईसीएल द्वारा समय से इंडेंट किए जाने के बाबजूद ब्लड बैग नहीं भेजा गया.ब्लड बैग सहित अन्य आवश्यक सामानों की खरीद अस्पताल अस्पताल प्रशासन द्वारा नही की जाती है. क्या कहते हैं जिम्मेदार ब्लड बैग की व्यवस्था की गई है.बैग लाने के लिए स्टॉफ को भेजा गया है.देर शाम तक बैग उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है. कमलजीत कुमार,अस्पताल प्रबंधक,सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें